IMS-DIA में ओरियंटेशन का आयोजन, डिजाईन इंडस्ट्री के एक्सपर्ट्स ने छात्रों को दिए ये गुरु मंत्र
IMS Noida: आईएमएस डिजाइन एण्ड इनोवेशन एकेडमी में छात्रों के लिए ओरियंटेशन का आयोजन किया गया। सोमवार को सेक्टर 62 स्थित संस्थान परिसर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान डिजाईन इंडस्ट्री के कई एक्सपर्ट ने हिस्सा लिया।;
IMS Noida: आईएमएस डिजाइन एण्ड इनोवेशन एकेडमी (डीआईए) में छात्रों के लिए ओरियंटेशन का आयोजन हुआ। सोमवार को सेक्टर 62 स्थित संस्थान परिसर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान डिजाईन इंडस्ट्री के एक्सपर्ट जुबिनव चड्ढा, डॉ. अनिंदिता रॉय, गौरव गुप्ता एवं अंबर परिदी सहाय ने डिजाइन के क्षेत्र में अपने व्यक्तिगत अनुभवों को साझा किया। वहीं कार्यक्रम के डीआईए की निदेशिका डॉ. अनुराधा मोदक के साथ संस्थान के शिक्षकों ने भी हिस्सा लिया।
डिजाईन इंडस्ट्री के एक्सपर्ट ने छात्रों को दिलाई शपथ
कार्यक्रम के दौरान अपने विचार प्रकट करते हुए डॉ. अनुराधा ने छात्रों से रचनात्मक एवं सकारात्मक सोच बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि संस्थान छात्र के जीवन में फाउंडिंग स्टोन की तरह है। आप संस्थान में नियमित अध्ययन के दौरान अर्जित थ्योरी एवं प्रायोगिक ज्ञान, समय प्रबंधन एवं निरंतर प्रयास कर सफलता की बुलंदी छू सकते हैं। वहीं कार्यक्रम के दौरान छात्रों को उनके प्रोफेशनल दायित्व की शपथ दिलाते हुए उन्होंने कहा कि “ हम सभी यह शपथ लेते हैं कि हम अपने-अपने हुनर के अनुसार राष्ट्र एवं समाज के हितों को ध्यान में रखते हुए ईमानदारी से अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे।
वहीं डॉ. अनिंदिता रॉय ने छात्रों को बताया कि डिजाइन जन-जन के लिए होता है। उन्होंने कहा कि सीखने के लिए एक अच्छे माहौल का होना जरूरी है, आप कहीं भी, कभी भी, कुछ भी सीख सकते हैं। सफलता के लिए हमें हर तरह ही चुनौतियों एवं जिम्मेदारियों के लिए तैयार रहना चाहिए। अगर हमें जीवन में चुनौतियां नहीं मिलेगा तो हम सक्रिय नही रह पायेंगे।
ये भी पढ़ें...IMS ने जीरो वेस्ट कैम्पस की पहल, इंडियन पॉल्यूशन कंट्रोल एसोसिएशन ने की एमओयू साइन