Oxygen Crisis In Delhi: LNJP अस्पताल में दो घंटे की बची ऑक्सीजन, राघव चड्ढा ने कही ये बात
Oxygen Crisis In Delhi: एलएनजेपी अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी पर आप नेता राघव चड्ढा (Raghav Chadha) ने कहा कि आधे घंटे में एलएनजेपी अस्पताल को लिक्विड ऑक्सीजन उपलब्ध हो जाएगा। उन्होंने कहा कि क्रायोजेनिक टैंकर के जरिए सप्लाई की जा रही है। टैंकर रास्ते में है।;
Oxygen Crisis In Delhi दिल्ली में कोरोना संकट (Corona Pandemic) के बीच ऑक्सीजन की बेहद कमी होने लगी है। दिल्ली के अस्पतालों (Delhi Covid Hospital) में महज कुछ ही घंटे की ऑक्सीजन बची हुई है। जिसके कारण मरीजों की सांसों पर संकट आ सकती है। इसी बीच, दिल्ली एलएनजेपी अस्पताल (LNJP Hospital) ने बताया कि उनके पास सिर्फ दो घंटे की ऑक्सीजन बची हुई है। यहां 1100 मरीज भर्ती हैं। समय पर ऑक्सीजन सप्लाई ना होने पर मरीजों की जान खतरे में पड़ सकती है। एलएनजेपी अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी पर आप नेता राघव चड्ढा (Raghav Chadha) ने कहा कि आधे घंटे में एलएनजेपी अस्पताल को लिक्विड ऑक्सीजन उपलब्ध हो जाएगा।
पेंटामेड अस्पताल में भी ऑक्सीजन की किल्लत
उन्होंने कहा कि क्रायोजेनिक टैंकर के जरिए सप्लाई की जा रही है। टैंकर रास्ते में है। दिल्ली के मॉडल टाउन इलाके में बने पेंटामेड अस्पताल में भी ऑक्सीजन की किल्लत है। यहां 5 मरीज वेंटिलेटर पर हैं और बाकी 45 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं. अस्पताल में 11 बजे तक की ही ऑक्सीजन बची हुई है। अस्पताल के मैनेजर दीपक सेठी का कहना है कि उनके पास सुबह 11:00 बजे तक की ही ऑक्सीजन बची है।
अगर 11:00 बजे से पहले उन्हें ऑक्सीजन नहीं मिला तो अस्पताल में भर्ती 50 मरीजों की जान खतरे में पड़ सकती है। पेंटामेड अस्पताल ने अपनी दो गाड़ियां ऑक्सीजन लेने के लिए अलग-अलग प्लांट पर भेजी हुई हैं लेकिन वहां ज्यादा भीड़ होने के चलते ऑक्सीजन नहीं मिल पा रहा है। अस्पताल प्रशासन के मुताबिक एक गाड़ी बहादुरगढ़ और दूसरी गाड़ी बवाना के ऑक्सीजन प्लांट पर भेजी गई है।