गाजीपुर मंडी के पास बैग में मिले IED बम का पाकिस्तानी कनेक्शन, दिल्ली पुलिस की जांच में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

दिल्ली के गाजीपुर मंडी (Delhi Ghazipur) में मिला आईईडी बम 24 बमों की खेप की ही हिस्सा है। इसे जमीन या समुद्री रास्ते से भारत तक भेजा गया है।;

Update: 2022-01-17 07:43 GMT

आज से दो दिन पूर्व दिल्ली की गाजीपुर मंडी के पास लावारिस बैग में मिले आईईडी बम (IED Bomb Connection) का कनेक्शन पाकिस्तान से है। इसका खुलासा दिल्ली पुलिस की जांच में हुआ है। इसमें दावा किया गया है कि यह आईईडी उन 24 बम की खेप का ही हिस्सा है। जिसे सीमा पार पाकिस्तान से स्थानीय आतंकवादियों को भेजा गया था। इतना ही नहीं दिल्ली पुलिस ने खेप कैसे लाई गई इसका भी खुलासा किया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, दिल्ली के गाजीपुर मंडी (Delhi Ghazipur) में मिला आईईडी बम 24 बमों की खेप की ही हिस्सा है। इसे जमीन या समुद्री रास्ते से भारत तक भेजा गया है। दावा किया जा रहा है कि हाल ही में पंजाब और जम्मू कश्मीर से बरामद किये गये कुछ उपकरण पाये गये थे। वह भी इसी खेप के हिस्सा थे। इतना ही नहीं अंदेशा जताया जा रहा है कि बम के कुछ उपकरणों की तस्करी उत्तर प्रदेश और गुजरात में भी हो सकती है।

टिफिन में भरा था आरडीएक्स

खबरों की मानें तो गाजीपुर में आईईडी बम की सूचना पर पहुंची एजेंसी के अनुसार, गाजीपुर मंडी में एक लावारिस बैग टिफिन बम था। स्टील के टिफिन में करीब 3 किलो आरडीएम और अमोनिया नाइट्रेट भरी हुई थी। जिसे कीलो और बॉल बीयरिंग से पैक किया गया था। बता दें कि दो दिन पहले इस बम का पता लगते ही दिल्ली पुलिस टीम ने इस बम को निष्क्रिय करने के लिए कंट्रोल्ड ब्लास्ट कर दिया था। साथ ही विस्फोटक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था।

खतरे को देखते हुए राष्ट्रव्यापी अलर्ट

गाजीपुर में लावारिस बैग और 24 आईईडी (IED) के खेप मिलने के बाद सिक्योरिटी एजेंसी और पुलिस ने अलर्ट जारी किया है। साथ ही कई टीमें आईईडी की अन्य खेपों की बरामदगी की कोशिश कर रही हैं। इसी को देखते हुए राष्ट्रव्यापी अलर्ट जारी किया गया है। 

Tags:    

Similar News