अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए मेट्रो में ये गंदा काम करने लगी पोस्ट ग्रेजुएट टीचर, पुलिस ने पकड़ा तो...

हर दिन घर से मेट्रो में सफर करती थी महिला टीचर। दिल्ली के अलग अलग मेट्रो स्टेशनों में महिलाओं को बनाती थी अपना शिकार।;

Update: 2022-02-07 10:51 GMT

जब जरूरतें आपकी आमदनी से ज्यादा बढ़ जाती हैं तो अक्सर लोग गलत काम करने लगते हैं। ऐसा ही काम बच्चों को शिक्षा देने वाली एक टीचर ने कर दिया। जिसका कारनामा सीसीटीवी कैमरों (CCTV Camera) में कैद हो गया। एक के बाद एक कई शिकायतें आने पर मेट्रो विभाग (Metro Department) सजग और इस चोरनी टीचर को धर दबोचा।

दरअसल, दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) के डीसीपी जितेंद्र मणी ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से अलग-अलग स्टेशनों से महिलाओं के पर्स बैग चोरी होने की शिकायत मिल रही थी। एक के बाद एक स्टेशनों पर हो रही इन चोरियों पर मेट्रो पुलिस ने संज्ञान और जांच शुरू की। इसमें पता चला कि ज्यादातर महिलाओं की शिकायत थी कि उनका पर्स और बैग एक्स रे मशीन से गायब हो गया।

एक्स रे मशीन से ही बैग गायब कर देती थी टीचर

पुलिस टीम ने शिकायत के आधार पर स्टेशनों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की तो पता चला कि यह चोरी का काम महिला कर रही है। वह चेकिंग के दौरान एक्स रे मशीन में जांच होकर निकलने वाले महिलाओं के बैग और पर्स को चोरी कर निकल जाती है। इस पर पुलिस ने सभी स्टेशनों पर निगाह बनाई तो चोरनी महिला पुलिस के हत्थे चढ़ गई।

बढ़ती जरूरतों ने बना दिया चोर

दिल्ली मेट्रो पुलिस ने 15 से 20 दिन की जांच के बाद आरोपी महिला को उत्तम नगर मेट्रो स्टेशन पर दबोच लिया। पुलिस ने जब उसे सवाल जवाब किये तो उनसे खुद पर लगे आरोपों को गलत बताया, लेकिन जैसे ही सीसीटीवी फुटेज दिखाये तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया। आरोपी महिला की पहचान उत्तम नगर निवासी गरिमा पांडे के रूप में हुई। वह माइक्रोबायोलाजी से पोस्ट ग्रेजुएट यानि एमएससी है। साथ ही पैरामेडिकल टीचर है। उसने पुलिस को बताया कि उसकी सैलरी कम हैं और जरूरतें ज्यादा। इन्हें पूरा करने के लिए उसने मेट्रो में चोरी की वारदातों को अंजाम देना शुरू कर दिया। पुलिस ने आरोपी महिला के पास से 9 हजार रुपये और 5 मेट्रो कार्ड बरामद किये हैं। 

Tags:    

Similar News