डीटीसी बसों में यात्रियों को जल्द मिलेगी ई-टिकट की सुविधा, यात्रा के लिए जान ले ये जरूरी बात

दिल्ली में डीटीसी बसों में यात्रियों को जल्द ही केजरीवाल सरकार ई-टिकट की तर्द पर सुविधा देने वाली है। किसी भी डिजिटल के माध्यम से आप भुगतान कर सकते है।;

Update: 2020-07-07 05:10 GMT

दिल्ली में डीटीसी बसों में यात्रियों को जल्द ही केजरीवाल सरकार ई-टिकट की तर्द पर सुविधा देने वाली है। इसके बाद सवारियों को न तो कैश देना होगा और न ही उन्हे कोई कागज दिया जाएगा। बस उनकों क्यूआर कोड स्कैन करना हाेगा। इसके बाद किसी भी डिजिटल के माध्यमों से आप अपना किराये का भुगतान कर सकते है।

इंद्रप्रस्थ इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (आईआईआईटी) की टीम ने एप्लीकेशन प्रोग्राम इंटरफेस (एपीआई) और चार्ट-आर नाम से एप विकसित किया है। आईआईआईटी के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. प्रवेश बियानी ने बताया कि क्लस्टर बसों में इसका ट्रायल हो चुका है। जल्द ही डीटीसी बसों में भी ट्रायल के बाद यात्रियों के लिए यह सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। 

यह प्रणाली पूरी तरह कांटेक्ट लेस होगी। इसके लिए यात्रियों को अपने मोबाइल में एप डाउनलोड करना होगा। एप में एक से दूसरे स्थान तक जाने की पूरी जानकारी के साथ किराए का भी विवरण दर्ज होगा। यात्री को बस में सवार होने के बाद अपने गंतव्य की जानकारी दर्ज कर करनी होगी। इसके साथ ही किराए की राशि दिखाई देगी। इसके बाद यात्री बस में लगे क्यूआर कोड को स्कैन कर किसी भी डिजिटल माध्यम से किराए का भुगतान कर सकेंगे। उम्मीद जताई जा रही है कि ट्रायल के बाद सरकार की मंजूरी मिलते ही इस माह के अंत तक यात्रियों को यह सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी। 

अभी बसों में कांटेक्ट लेस टिकट का प्रावधान नहीं

डीटीसी और क्लस्टर बसों में कार्ड स्वैप कर टिकट खरीदने का प्रावधान है। लेकिन अभी बसों में कांटेक्ट लेस टिकट का प्रावधान नहीं है। ज्यादातर बसों में मशीन खराब होने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। नई व्यवस्था से यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। 

एक बार ही देना होगा विवरण दर्ज

 टिकट लेते समय एक बार ही यात्री को अपना विवरण एप में दर्ज करना होगा। अगली बार सफर करने पर सिर्फ गंतव्य की जानकारी दर्ज करनी होगी, इसके साथ ही किराए के भुगतान का विकल्प सामने होगा।  


Tags:    

Similar News