दिल्ली में बर्ड फ्लू से दहशत में लोग! 200 कौवें की अचानक हुई मौत, जांच के लिए भेज गये सैंपल्स
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के आदेश पर पहुंची रैपिड रिस्पांस टीम ने नमूने भरने के बाद मरे पक्षियों को मानक प्रक्रिया के तहत मिट्टी में दबा दिया।;
देशभर में बर्ड फ्लू का खतरा मंडरा रहा है। वहीं 5 राज्यों में बर्ड फ्लू को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। वहीं दिल्ली में बर्ड फ्लू की आहट मिलने लगी है। क्योंकि दिल्ली में अचानक 100 कौवें मृत पाये गये हैं। जिससे दिल्ली पर बर्ड फ्लू का खतरा मंडराने लगा है। दिल्ली के मयूर विहार के एक पार्क में आज भी कई कौवें मरे हुये पाये गये है। वहीं पार्क के केयर टेकर ने बताया कि पिछले 1 हफ्ते में 150-200 कोओं की मौत हो गई। हम पार्क में किसी को नहीं आने दे रहे हैं।
आज भी 15-16 कौओं की मौत हुई है। जांच के लिए मृत कौओं के सैंपल्स भेज दिए गए हैं। उधर, द्वारका और उत्तम नगर में भी कई कौवे मृत मिले हैं। जिससे लेकर इलाकें में हड़कंप मच गया है। अब बर्ड फ्लू को लेकर दिल्ली सरकार सख्ते में आ गई है। वहीं विभाग ने तीनों जगहों से सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए हैं। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के आदेश पर पहुंची रैपिड रिस्पांस टीम ने नमूने भरने के बाद मरे पक्षियों को मानक प्रक्रिया के तहत मिट्टी में दबा दिया।
मयूर विहार फेज-तीन में दिल्ली नगर निगम के सेंट्रल पार्क के पास रहने वाले लोगों का कहना है कि अब तक यहां करीब 200 कौवे मर चुके हैं। खबर सामने आने के बाद दिल्ली सरकार के दो डॉक्टरों की टीम भी उस पार्क में जांच पड़ताल के लिए पहुची थी। मौत की वजह जाने के लिए डॉक्टरों की टीम ने मरे हुये कौवें का सैंपल लेकर लैब में जांच के लिए भेज दिया है। वहीं दूसरी और डॉक्टर्स का कहना है कि कौवें की मौत दो कारणों हो सकती है। पहला दिल्ली में पड़ रही अधिक ठंड और दूसरा बर्ड फ्लू के कारण फिलहाल रिपॉर्ट का इंतजार किया जा रहा है। जिससे पता चले की कौवें की असली मौत की वजह क्या है।