Shraddha Murder Case को CBI को सौंपने की उठी मांग, दिल्ली HC में याचिका दाखिल

दिल्ली हाईकोर्ट में एक प्रैक्टिसिंग वकील ने याचिका दर्ज कराते हुए श्रद्धा मर्डर केस को दिल्ली पुलिस से लेकर सीबीआई के हाथ सौॆपने की मांग की है।;

Update: 2022-11-21 09:09 GMT

दिल्ली के महरौली इलाके में हुए श्रद्धा वॉकर हत्याकांड (Shraddha Walker Murder Case) की सीबीआई जांच की मांग उठने लगी है। श्रद्धा हत्याकांड की जांच दिल्ली पुलिस (Delhi Police) से केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) को सौंपने की मांग को लेकर दिल्ली हाई कोर्ट (Delhi High Court) में एक याचिका दायर की गई है। दिल्ली के एक वकील द्वारा दायर याचिका में कहा गया है कि इस केस को लगभग 6 महीने हो गए हैं। ऐसे में दिल्ली पुलिस के पास उतनी तकनीक नहीं है कि इस केस को आसानी से अंजाम दे सके।

इसलिए इसे दिल्ली पुलिस से सीबीआई के पास स्थानांतरण कर देना चाहिए। सीबीआई के पास आधुनिक तकनीक की कोई कमी नहीं है, उसके लिए इस केस को अंजाम तक पहुंचाना ज्यादा आसान होगा। इसलिए इसे फौरन सीबीआई के हाथ सौंप देनी चाहिए। इस याचिका में आगे कहा गया है कि दिल्ली पुलिस द्वारा की गई जांच के सूक्ष्म और संवेदनशील विवरण को मीडिया के माध्यम से जनता के सामने प्रकट किए गए है।

किसी भी सामान की बरामदगी, अदालती सुनवाई आदि के स्थान पर मीडिया और अन्य सार्वजनिक व्यक्तियों की उपस्थिति वर्तमान मामले में सबूतों और गवाहों के साथ उनके हस्तक्षेप के बराबर है। इसमें यह भी कहा गया है कि दिल्ली पुलिस ने आज तक घटना स्थल को सील नहीं किया है, जहां पर लगातार जनता और मीडियाकर्मी पहुंच रहे हैं।

हालांकि दिल्ली पुलिस इस केस को धीरे-धीरे सुलझाते जा रही है। वही 21 नवंबर को (यानी आज) आरोपी आफताब का नार्को टेस्ट किया जाना था लेकिन किसी वजह से उसका टेस्ट आज नहीं हो पाएगा। जिसकी कोई पुख्ता जनकारी समाने नहीं आई है। इस दौरान उससे करीब 50 सवाल पूछे जाने थे। कोर्ट ने 17 नवंबर को ही आफताब का नार्को टेस्ट 5 दिनों के भीतर करने का आदेश दे दिया था।

सूत्रों के मुताबिक आफताब का नार्को टेस्ट से पहले पॉलीग्राफ यानी लाई डिटेक्टर टेस्ट भी कराया जा सकता है। पॉलीग्राफ टेस्ट एफएसएल रोहिणी में जबकि नार्को टेस्ट अंबेडकर हॉस्पिटल में पुलिस, डॉक्टर और मनोवैज्ञानिक के सामने किया जाएगा। इस दौरान आफताब से इस घटना के साथ उसके निजी जिंदगी के बारे में भी सवाल किया जाएगा। ऐसे में अब आफताब का बच पाना वाकई मुश्किल लग रहा है। पुलिस को उम्मीद है कि नार्को टेस्ट से आफताब का झूठ आसानी से पकड़ा जाएगा और अब वह पुलिस को गुमराह नहीं कर सकेगा।

Tags:    

Similar News