Petrol Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतें बेकाबू, जानें अपने शहर का नया रेट

Petrol-Diesel Price Today: दिल्ली में पेट्रोल आज 0.30 रुपये बढ़कर 103.84 रुपये प्रति लीटर और डीज़ल 0.35 रुपये बढ़कर 92.47 रुपये प्रति लीटर हुआ। मुंबई में पेट्रोल 0.29 रुपये बढ़कर 109.83 रुपये प्रति लीटर और डीज़ल 0.37 रुपये बढ़कर 100.29 रुपये प्रति लीटर हुआ। इसी के साथ कई राज्यों में पेट्रोल-डीजल के दाम सौ के आंकड़ें को भी पार कर चुका हैं।;

Update: 2021-10-09 04:29 GMT

Petrol Diesel Price Today देशभर में पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतें अब रुकने का नाम नहीं ले रही। कई दिनों से रोजाना बढ़ रही कीमतों के कारण लोगों के आंसू निकाल दिए है। आज भी तेल कंपनियों ने लगातार पांचवे दिन ईंधन में बढ़ोत्तरी की है। आईओसीएल द्वारा जारी नए रेट के मुताबिक आज देशभर में फिर से पेट्रोल के दाम में 30 पैसे तो डीजल के दाम में 35 रुपये तक का इजाफा किया गया है। दिल्ली में पेट्रोल आज 0.30 रुपये बढ़कर 103.84 रुपये प्रति लीटर और डीज़ल 0.35 रुपये बढ़कर 92.47 रुपये प्रति लीटर हुआ।

मुंबई में पेट्रोल 0.29 रुपये बढ़कर 109.83 रुपये प्रति लीटर और डीज़ल 0.37 रुपये बढ़कर 100.29 रुपये प्रति लीटर हुआ। इसी के साथ कई राज्यों में पेट्रोल-डीजल के दाम सौ के आंकड़ें को भी पार कर चुका हैं। ऐसे में आम-आदमी की महंगाई से कमर टूट गई है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज (09 अक्टूबर) को पेट्रोल-डीजल की कीमतें रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है।

इससे पहले, इस महीने में अब तक सिर्फ एक दिन (04 अक्टूबर) पेट्रोल-डीजल के रेट स्थिर रहे हैं। बाकी के दिनों में ईधन की कीमतों में इजाफा देखा गया। पेट्रोल-डीजल के दाम प्रतिदिन अपडेट किए जाते हैं. ऐसे में आप सिर्फ एक SMS के जरिए रोज अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत जान सकते हैं। इसके लिए इंडियन ऑयल (IOCL) के ग्राहकों को RSP कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा।

Tags:    

Similar News