अपने टीचर से कुछ इस अंदाज में मिले PM मोदी, प्यार से प्रधानमंत्री के सिर पर फेरा हाथ

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) गुजरात के एक दिवसीय दौरे पर हैं। इस दौरान पीएम मोदी ( PM Modi,) ने शुक्रवार को गुजरात (Gujarat) के नवसारी में अपने पूर्व स्कूल शिक्षक से मुलाकात की। नवसारी में जब प्रधानमंत्री मोदी अपने शिक्षक से मिले तो दोनों की खुशी देखने लायक थी।;

Update: 2022-06-10 14:42 GMT

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) गुजरात के एक दिवसीय दौरे पर हैं। इस दौरान पीएम मोदी ( PM Modi,) ने शुक्रवार को गुजरात (Gujarat) के नवसारी में अपने पूर्व स्कूल शिक्षक से मुलाकात की। नवसारी में जब प्रधानमंत्री मोदी अपने शिक्षक से मिले तो दोनों की खुशी देखने लायक थी। पूर्व शिक्षक से मिलकर शिक्षक-शिष्य दोनों भावुक हो गए।

अपने शिष्य को प्रधानमंत्री के रूप में देख वे तुरंत गले मिलने लगे। जिसके बाद उन्होंने उसी अंदाज में आशीर्वाद दिया जैसा उन्होंने वडनगर के उस स्कूल में कभी बाल नरेंद्र को दिया करते होंगे। यहां पीएम के पहुंचने पर आदिवासी कलाकारों (Tribal Artists) का उनकी परंपराओं के अनुसार भव्य स्वागत किया गया। प्रधानमंत्री ने कहा, "नवसारी की इस पावन भूमि से मैं उनाई माता मंदिर को नमन करता हूं।

आदिवासी ताकत और संकल्प की भूमि पर गुजरात गौरव अभियान का हिस्सा बनना मेरे लिए भी गर्व की बात है। गुजरात में, पिछले दो दशकों में जो तेजी से विकास हुआ है। सभी का विकास हुआ है और इस विकास से पैदा हुई नई आकांक्षाएं डबल इंजन सरकार (Double Engine Government) की इस गौरवशाली परंपरा को ईमानदारी से आगे बढ़ा रही हैं। आज मुझे उद्घाटन करने का अवसर मिला है।

वही यहां उन्होंने नवसारी जिले में 3050 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया। इनमें पानी की आपूर्ति में सुधार और क्षेत्र में रहने में आसानी पर केंद्रित परियोजनाएं शामिल हैं। इसके बाद उन्होंने अहमदाबाद (Ahmedabad) में इसरो के नए भवन का उद्घाटन किया। इस मौके पर उनके साथ गृह मंत्री अमित शाह (amit shah) भी मौजूद थे। इसमें सात परियोजनाओं का उद्घाटन, 12 परियोजनाओं का शिलान्यास समारोह और 14 परियोजनाओं का भूमि पूजन शामिल है।

Tags:    

Similar News