दो करोड की रंगदारी में गैंग का मास्टरमाइंड ASI चढ़ा पुलिस के हत्थे

नई दिल्ली के हौज खास थाना पुलिस ने दो करोड़ की रंगदारी में गैंग के मास्टमाइंड एएसआई को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का नाम राजबीर सिंह है। पुलिस इस मामले में चार आरोपियों को पहले ही पकड़ चुकी है।;

Update: 2020-11-23 03:24 GMT

नई दिल्ली के  हौज खास थाना पुलिस ने दो करोड़ की रंगदारी में गैंग के मास्टमाइंड एएसआई को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का नाम राजबीर सिंह है। पुलिस इस मामले में चार आरोपियों को पहले ही पकड़ चुकी है। पकड़े गए आरोपियों के नाम सावन, प्रमोद उर्फ काला, मुकेश और सनी है। पुलिस की माने तो आरोपी वर्तमान समय में साउथ वेस्ट डिस्ट्रक्टि की पीसीआर यूनिट में तैनात था।

आरोपी राजबीर सिंह को दिल्ली पुलिस में बेहतरीन काम करने के लिए गैलेंट्री अवार्ड से भी सम्मानित किया गया था। वह स्पेशल सेल और क्राइम ब्रांच में भी तैनात रह चुका है। आरोपी हरियाणा के कुख्यात गैंगस्टर और पांच लाख के इनामी संदीप उर्फ काला जठेड़ी के साथ काम करता था। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है।

पुलिस ने मुताबिक, गत 28 जून को हौजखास थाने में एक रंगदारी की शिकायत दी गई थी। शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि सुबह 11 बजे एक अंजान नंबर से उसके पिता के पास कॉल आया था। कॉलर ने खुद को गैंगस्टर काला बताया और दो करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी। रुपये नहीं देने पर उसे और उसके पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने शिकायतकर्ता की शिकायत पर मामला दर्ज जांच शुरू कर दी। जांच में पुलिस को पता चला कि जिस सिम से कॉल किया गया था।

वह रोहतक निवासी राममूर्ति का है। उसका फोन गत 27 जून को छीना गया था। कॉलर ने फोन का इस्तेमाल न कर सिर्फ सिम का प्रयोग कर रंगदारी मांगी। कॉल सावन नाम के शख्स से मोबाइल लेकर किया गया था। फोन सावन से मुकेश ने लेकर उसे हरियाणा गैंगस्टर प्रमोद उर्फ काला को दे दिया। उसने वसूली के लिए कॉल की थी। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को पकड़ा। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि वह केवल तीन नंबरों से ही रंगदारी की कॉल करते है।

इन्हीं नंबरों से एक पर वो दिल्ली पुलिस के एक एएसआई राजबीर सिंह से संपर्क करते थे। गत 14 जुलाई को राजबीर सिंह ने शिकायतकर्ता को बुलाकर इस मामले में बातचीत भी थी। गैंगस्टर प्रमोद को शिकायतकर्ता का मोबाइल नंबर भी राजबीर ने ही दिया था और ये भी कहा था कि अगर वह दो करोड़ रुपये न दे तो बिल्डर के बेटे की कार पर फायरिंग कर दी जाए। इसके बाद पुलिस ने उसके गिरफ्तार कर लिया


Tags:    

Similar News