कोरोना काल में बेरोजगार लोगों को नौकरी के सपने दिखाकर ठगी करने वाले 2 गिरफ्तार
नई दिल्ली के नॉर्थ जिले की साइबर सेल ने फर्जी कॉल सेंटर चलाने वाले दो लोगों को पकड़ा है। आरोपियों के नाम विमलेश और धर्मेंद्र है। पुलिस की माने तो आरोपी ओएलएक्स पर नौकरी संबंधित विज्ञापन भी देते थे। इन्होंने टेलीकॉलिंग के लिए लड़कियों को भी काम पर रखा हुआ था।;
नई दिल्ली के नॉर्थ जिले की साइबर सेल ने फर्जी कॉल सेंटर चलाने वाले दो लोगों को पकड़ा है। आरोपियों के नाम विमलेश और धर्मेंद्र है। पुलिस की माने तो आरोपी ओएलएक्स पर नौकरी संबंधित विज्ञापन भी देते थे। इन्होंने टेलीकॉलिंग के लिए लड़कियों को भी काम पर रखा हुआ था। आरोपी पहले भी गिरफ्तार हो चुके हैं। पुलिस ने आरोपियों के पास से छह मोबाइल और 13 सिम कार्ड बरामद किए हैं। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है।
डीसीपी (नॉर्थ) अंटो अल्फोंस ने बताया कि पुलिस को केरल पुलिस से सूचना मिली कि बुराड़ी इलाके में फर्जी कॉल सेंटर चल रहा हैं। आरोपियों ने एक शख्स से टाटा मोटर्स में नौकरी के नाम पर 10,620 रुपए ऐंठ लिए हैं। पुलिस ने टैक्नीकल सर्विलांस की मदद से किराए के एक फ्लैट से इन दोनों आरोपियों को संत नगर बुराड़ी से पकड़ लिया। जांच में पुलिस को पता चला कि आरोपी विमलेश ने डीयू से बीकॉम में स्नातक कर रखी है।
वह यूपीएससी की परीक्षा भी दे चुका है, लेकिन उसे कामयाबी नहीं मिली। इसके बाद उसने वजीराबाद में कॉल सेंटर खोल लिया और लोगों से ठगी करना शुरु कर दिया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने पुलिस को बताया कि कोरोना काल में लॉकडाउन की वजह से काफी लोग बेरोजगार हो गए थे। इसी का फायदा उठाकर उन्होंने बेरोजगार लोगों को नौकरी के सपने दिखाकर ठगना शुरु कर दिया।