दिल्ली के इस पॉश इलाके में चल रहे Sex Racket का पुलिस ने किया भंडाफोड़, विदेशी लड़कियों से जबरन ली जा रही थी `सेक्स सर्विस`
स्पा और मसाज सेंटर (Spa and Massage Centre) की आड़ में चल रहे देह व्यापार के धंधे का दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने भंडाफोड़ किया है। इसमें कई विदेशी लड़कियां (Foreign Girls) भी शामिल हैं।;
राजधानी दिल्ली में स्पा और मसाज सेंटर (Spa and Massage Centre) की आड़ में चल रहे देह व्यापार के धंधे का दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने भंडाफोड़ किया है। इसमें कई विदेशी लड़कियां (Foreign Girls) भी शामिल हैं। इस मामले में पुलिस की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम (Anti Human Trafficking Team) ने दिल्ली के मालवीय नगर इलाके (Malviya Nagar Area) में स्पा और मसाज सेंटर की आड़ में सेक्स रैकेट (Sex Racket) चलाने वाले 5 लोगों को गिरफ्तार किया है।
साथ ही 10 लड़कियां को भी मिली हैं। गिरफ्तार (arrested) किए गए पांच में से 3 आरोपी विदेश से हैं और 2 आरोपी दिल्ली के ही है। जबकि सभी लड़कियां उज्बेकिस्तान की रहने वाली हैं। दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच की डीसीपी विचित्र वीर के अनुसार इस गिरोह के लोग इतने शातिर थे कि वे किसी अनजान व्यक्ति से बात नहीं करते थे और उनके पास आम रैकेट की तरह कोई व्हाट्सएप ग्रुप भी नहीं था।
इसके बाद पुलिस ने किसी तरह इस गिरोह से बात की और फिर एक पुलिसकर्मी को ग्राहक बनाकर भेजा। और आरोपियों को रगे हाथ पकड़ लिया। पुलिस के अनुसार विशेष स्टाफ की टीम को आनंद विहार के दयानंद विहार में स्थित एक स्पा और मसाज सेंटर में चल रहे सेक्स रैकेट (Sex Racket) की जानकारी मिली। इसके बाद विशेष स्टाफ टीम आनंद विहार पुलिस के साथ मौके पर पहुंची।
पुलिस टीम ने नकली ग्राहक बनाकर सेंटर में भेजा। वहां 30 वर्षीय अयान ने मसाज के लिए एक हजार रुपये की मांग की। पुलिसकर्मी ग्रहक को केबिन में अंदर लड़की के पास भेजा। इसके बाद युवती ने सेक्स के लिए अलग से एक हजार रुपये की मांग की। इसके बाद पुलिसकर्मी ने फोन कर बाहर खड़ी टीम को सूचना दी। टीम ने अयान और लड़की को गिरफ्तार कर लिया। इसके अलावा पुलिस को वहां 10 विदेशी लड़कियां भी मिलीं।
सभी लड़कियां उज्बेकिस्तान (Uzbekistan) की रहने वाली थीं। पुलिस ने जिन पांच लोगों को गिरफ्तार (arrested) किया है उनमें से एक शेर अली उज्बेकिस्तान (Uzbekistan) का रहने वाला है। इसका काम लड़कियों को नौकरी के बहाने फंसाकर भारत भेजना था। जब लड़कियां एक बार भारत आती थीं, तो वे यहां अजीजा और अहमद से मिलती थीं। ये दोनों लड़कियों को सेक्स रैकेट में धकेलते थे। फिलहाल पुलिस (Delhi Police) मामले की जांच कर रही है।