Noida Garden Galleria मॉल में हुए मर्डर का वीडियो आया सामने, ऐसे की गई निर्मम हत्या

नोएडा के गार्डन गैलेरिया मॉल के लॉस्ट लेमन बार और रेस्ट्रोरेंट में बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या करने का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। जिसमें मृतक बृजेश बार से निकलते दिखाई दे रहे है।;

Update: 2022-05-01 10:49 GMT

नोएडा(Noida) के गार्डन गैलेरिया मॉल के लॉस्ट लेमन बार और रेस्ट्रोरेंट में बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या करने का सीसीटीवी (CCTV) फुटेज सामने आया है। जिसमें मृतक बृजेश बार से निकलते दिखाई दे रहे है। उनके अलावा दोस्तों और बार कर्मचारियों के साथ विवाद होता है। विवाद के दौरान कर्मचारी बृजेश राय के साथ मारपीट करने लगते है। साथ ही कर्मचारी बृजेश और उनके दोस्तों को क्लब में ले जाने की कोशिश करते है लेकिन बृजेश और उनके दोस्त इनकार कर देते है।

पूरे विवाद के दौरान मृतक वहां की वीडियो बनाने का भी प्रयास करते है। बार के स्टाफ के लोगों की तरफ से उनका फोन छीनने का भी प्रयास भी किया जाता है। लेकिन बृजेश उस को धक्का दे देता है। जिसके बाद क्लब के स्टाफ और बाउंसर बृजेश पर टूट पड़ते है। यहां उनकी बड़ी बेरहमी के साथ पीट-पीट कर हत्या कर दी जाती है। पुलिस का कहना है कि इस मामले की जांच की जा रही है। हालांकि, अभी इस मामले में एक अज्ञात आरोपी फरार है। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फूटेज के जरिये उसकी शिनाख्त की जा रही है। जल्द ही उसे भी जेल भेज दिया जाएगा।

बता दें कि, सेक्टर-39 कोतवाली एरिया स्थित गार्डन गैलेरिया मॉल (Gardens Galleria Mall) में 25 अप्रैल को बृजेश की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है। उस दिन ये कंपनी के स्टाफ के साथ मॉल के बार में पार्टी करने के लिए गए थे। जहां खाने के पैसों को लेकर विवाद हो गया था। विवाद के बाद उनकी पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। अब इस मामले का सीसीटीवी फूटेज सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। इस मामले में पुलिस अभी तक 8 आरोपियों को जेल भेज चुकी है।



Tags:    

Similar News