दिल्ली मेट्रो की सुरक्षा में तैनात होंगे 'पोलो' डॉग, जानें क्या है इसकी खासियत
आपकों बता दें कि दुनिया का खतरनाक आतंकी ओसामा बिन लादेन को पाकिस्तान में अमेरिकी सैनिकों ने इस पोलो डॉग को लेकर गई थी इस पोलो डॉग ने ओसामा को ढूंढने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।;
दिल्ली में मेट्रो को चलाने के लिए केंद्रीय गृहमंत्री ने हरी झंडी दे दी है। दिल्ली मेट्रो का संचालन 7 सितंबर से शुरू किया जाएगा। दिल्ली मेट्रो की सुरक्षा के लिए केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने बेल्जियन मैलिनोइस प्रजाति के कुत्ते को तैनात किया जाएगा। इस प्रजाति कुत्तें के नाम पोलो है। आपकों बता दें कि दुनिया का खतरनाक आतंकी ओसामा बिन लादेन को पाकिस्तान में अमेरिकी सैनिकों ने इस पोलो डॉग को लेकर गई थी इस पोलो डॉग ने ओसामा को ढूंढने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
इसके बाद अमेरिकी सैनिकों ने ओसामा का खात्मा किया था। देश में यह पहला मौका है कि जब किसी इमारत या प्रतिष्ठान की सुरक्षा के लिए इस प्रजाति के कुत्ते को तैनात किया जा रहा है। वैसे तो देश की शक्तिशाली संस्था सीआईएसएफ मेट्रो की सुरक्षा के लिए काफी है। लेकिन सुरक्षा को और ज्यादा पुख्ता करने के लिए पोलो की नियुक्ति की जा रही है। पोलो डॉग को गिने चुने स्टेशनों को पर ही तैनात किया जाएगा। इस समय सीआईएसएफ के पास 50 से अधिक स्पेशल कुत्तें है जो कि अलग-अलग शिफ्टों में काम करते है। यह दिल्ली मेट्रो में 4 घंटे रोज अपनी सेवा देते है।
दिल्ली मेट्रो संचालन को लेकर जारी हो सकती है दिशा-निर्देश
दिल्ली में मेट्रो संचालन को लेकर गाइडलाइंस जारी हो सकती है। इसको लेकर भारत सरकार ने कई मेट्रो कंपनियों के साथ बैठक कर सुझाव मांगे है। आज दोपहर तक दिल्ली मेट्रो चलाने को लेकर गाइडलाइंस जारी हो सकती है। आपकों बता दें कि देश में फैसे कोरोना वायरस के कारण लगे लॉकडाउन में मेट्रो को बंद कर दिया था तबसे मेट्रो सेवा दिल्ली में बंद ही करके रखी गई थी। केंद्र सरकार ने अनलॉक-4 में दिल्ली मेट्रो सेवा का बहाल करने को मंजूरी दी है।