कोरोना मरीजों से मनमाना शुल्क नहीं वसूल सकेंगे निजी अस्पताल, इलाज का शुल्क सरकार को बताना होगा

दिल्ली सरकार ने प्राइवेट अस्पतालों की मनमानी पर अब शिकंजा कसने की तैयार कर ली है। दरअसल, दिल्ली के प्राइवेट अस्पतालों के बारे में लगातार शिकायतें आ रही हैं कि वो कोरोना मरीजों से मनमाना पैसा वसूल रहे हैं।;

Update: 2020-06-08 02:47 GMT

दिल्ली सरकार ने प्राइवेट अस्पतालों की मनमानी पर अब शिकंजा कसने की तैयार कर ली है। दरअसल, दिल्ली के प्राइवेट अस्पतालों के बारे में लगातार शिकायतें आ रही हैं कि वो कोरोना मरीजों से मनमाना पैसा वसूल रहे हैं।

लेकिन अब प्राइवेट अस्पतालों को दिल्ली सरकार को कोरोना के इलाज का चार्ज बताना होगा। दिल्ली सरकार ने कोरोना के इलाज में लगे सभी निजी अस्पतालों को आदेश जारी किया है। दिल्ली सरकार ने निजी अस्पतालों को कहा है कि वे अपने ट्रीटमेंट चार्जेज का शेड्यूल डायरेक्टरेट जनरल हेल्थ सर्विसेज, दिल्ली सरकार को भेजें। साथ ही ट्रीटमेंट चार्जेज का शेड्यूल अपने अस्पताल की सभी प्रमुख जगहों पर भी डिस्प्ले करें। 

Tags:    

Similar News