झगड़े के बाद प्रॉपर्टी डीलर को मारी गोली, पुलिस ने केस किया दर्ज
पूर्वी जिले के कल्याणपुरी इलाके में सोमवार को गली नंबर 1 में झगड़े के बाद प्रॉपर्टी डीलर को गोली मार दी गई। घटना के दौरान हुई मारपीट में हमलावर भी घायल हुआ है।;
नई दिल्ली। पूर्वी जिले के कल्याणपुरी इलाके में सोमवार को गली नंबर 1 में झगड़े के बाद प्रॉपर्टी डीलर को गोली मार दी गई। घटना के दौरान हुई मारपीट में हमलावर भी घायल हुआ है। दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था जहां शिकायतकर्ता को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। पुलिस ने उसके बयान पर हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट का केस दर्ज किया है। जबकि कथित आरोपी का अभी इलाज चल रहा है और वह बयान देने की स्थिति में नहीं है।
पुलिस के अनुसार फायरिंग की घटना के संबंध में पीसीआर कॉल मिली थी। पुलिस 3 ईस्ट विनोद नगर मौके पर पहुंची तो घायल दोनों व्यक्ति राकेश (40) और राहुल उर्फ मोंटी (20) को पहले से ही थे पीसीआर वैन एलबीएस अस्पताल में भर्ती करा चुकी थी। मौके पर से एक देसी कट्टा के साथ एक जिंदा कारतूस, एक गोली का खोल मिला है। शिकायतकर्ता राकेश ने बताया कि वह पेश से एक प्रॉपर्टी डीलर है। उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है, जबकि राहुल उर्फ मोंटी को आगे के इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है। अपने बयान में राकेश ने आरोप लगाया है कि राहुल ने अपने भतीजे से झगड़े के बाद धमकी दी थी। घटना वाले दिन राहुल मोंटी अपने साथियों के साथ शिकायतकर्ता की प्रापर्टी डीलर की दुकान के पास आया। भतीजे को धमकी देने पर जब राकेश ने उसका सामना किया तो राहुल ने उन पर फायरिंग कर दी। इस बीच राहुल के साथी मौके से फरार हो गए। पुलिस के हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। राहुल का बयान नहीं लिया जा सका क्योंकि उसकी हालत गंभीर है। पुलिस ने घटना में किसी राजनीतिक एंगल के सामने आने से इंकार किया है।