नाबालिग बेटी की शादी का किया विरोध तो पत्नी की कर दी निर्मम हत्या
पुलिस ने बताया कि आरोपी बिहार के पूर्णिया जिले का रहने वाला गुलजार पत्नी तारा देवी के साथ मंगरौली गांव में रहता था। उसने अपनी नाबालिग बेटी की शादी किसी व्यक्ति से तय कर दी थी।;
नाेएडा के मंगरौली गांव में रहने वाले एक व्यक्ति ने सोमवार देर रात पत्नी की हत्या कर दी। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार आरोपी ने अपनी नाबालिग बच्ची की शादी तय कर दी थी, इसी बात का विरोध उसकी पत्नी ने किया था जिसके बाद उसने पत्नी की रूप से हत्या कर दी है।
अपर पुलिस उपायुक्त रणविजय सिंह ने बताया कि मूल रूप से बिहार के पूर्णिया जिले का रहने वाला गुलजार पत्नी तारा देवी के साथ मंगरौली गांव में रहता था। उसने अपनी नाबालिग बेटी की शादी किसी व्यक्ति से तय कर दी थी।
पुलिस ने बताया कि इस बात का उसकी पत्नी विरोध कर रही थी। उन्होंने बताया कि सोमवार की देर रात को दोनों पति -पत्नी ने बैठकर एक साथ शराब पिया। बेटी की शादी को लेकर दोनों में झगड़ा हो गया। अपर उपायुक्त ने बताया कि गुलजार ने अपनी पत्नी के सिर पर भारी वस्तु से हमला कर, उसकी हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
नाबालिग बेटी की शादी का किया विरोध, पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट
पुलिस को मंगलवार को नहर में एक अज्ञात युवक का शव बरामद हुआ। युवक की पहचान अभी नहीं हो पाई है। पुलिस उपायुक्त राजेश कुमार सिंह ने बताया कि नाेएडा के चाचली गांव के पास आज सुबह नहर में एक युवक का शव पुलिस को मिला। ऐसा प्रतीत होता है कि शव दो-तीन दिन से नदी में था। डीसीपी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। देखने ऐसा लगता कि युवक की हत्या कर, शव को ठिकाने लगाने के लिए उसे नहर में फेंक दिया गया।