Bharat Bandh: दिल्ली के शिवाजी रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शनकारियों ने रोकी ट्रेन, हिरासत में लिए गए कई कार्यकर्ता
केंद्र की मोदी सरकार (Central Government) द्वारा लाई गई अग्निपथ योजना (Agneepath Scheme) के खिलाफ आज भारत बंद (Bharat Bandh) का ऐलान किया गया है। इसमें कई सगठन ने हिस्सा लिया है। अग्निपथ योजना (Agneepath Scheme) के विरोध में कई राज्यों में हिंसक प्रदर्शन (Violent Demonstrations) देखने को मिल रहा है।;
केंद्र की मोदी सरकार (Central Government) द्वारा लाई गई अग्निपथ योजना (Agneepath Scheme) के खिलाफ आज भारत बंद (Bharat Bandh) का ऐलान किया गया है। इसमें कई सगठन ने हिस्सा लिया है। अग्निपथ योजना (Agneepath Scheme) के विरोध में कई राज्यों में हिंसक प्रदर्शन (Violent Demonstrations) देखने को मिल रहा है।
विरोध में युवा सड़कों और रेलवे ट्रैक (Railway Track) पर उतर आए हैं और कई ट्रेनों और बस को आग के हवाले भी कर दिया हैं। इसी बीच दिल्ली के शिवाजी ब्रिज रेलवे स्टेशन (Shivaji Bridge Railway Station) पर सोमवार को भारतीय युवा कांग्रेस ( Indian Youth Congress) के कार्यकर्ताओं ने अग्निपथ योजना के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए एक ट्रेन को रोका। जो ट्रेन रुकी थी वह श्रीगंगानगर (राजस्थान) जा रही थी।
सूत्रों ने बताया कि जिसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने रेलवे ट्रैक को खाली कराया और लगभग आधे घंटे के बाद ट्रेन की आवाजाही फिर से शुरू हुई। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि कई प्रदर्शनकारियों को रेलवे ट्रैक व स्टेशन से हटाने का भी प्रयास किया गया। लेकिन जब वह नहीं माने तो पुलिस ने बल का प्रयोग कर उन्हें हिरासत में ले लिया गया है।
युवा कांग्रेस अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी (Srinivas Biwi) ने संवाददाताओं से कहा, "सरकार को अग्निवीर योजना को वापस लेने की जरूरत है। युवा कांग्रेस इस देश में बेरोजगार(unemployed) युवाओं के लिए लड़ेगी जो देश की सेवा करना चाहते हैं।" इसके अलावा दिल्ली के कनॉट प्लेस में भी कांग्रेस का प्रदर्शन जारी है. वहां कांग्रेस कार्यकर्ता (Congress worker) सड़कों पर धरने पर बैठ गए है।