बदमाशों के हौंसले के आगे नेता फेल, राघव चड्ढा की गाड़ी का शीशा तोड़कर सामान चोरी

दो बाइक सवार बदमाशों ने शीशा तोड़कर लैपटॉप लेकर नौ दो ग्यारह हो गये। इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।;

Update: 2020-09-30 05:11 GMT

दिल्ली में बेखौफ बदमाशों के हौंसले इस हद तक बुलंद है कि वह वारदात को अंजाम देने से पहले बिल्कुल नहीं सोच रहे की कोई आम या खास। ताजा मामला दिल्ली के एक बड़े नेता की गाड़ी तोड़कर सामान चोरी करने का है। इन बदमाशों ने दिल्ली सरकार में विधायक और प्रवक्ता राघव चड्ढा के गाड़ी को निशाना बनाया है। जब राघव चड्ढा की गाड़ी नारायणा विहार में उनके आवास पर खड़ी थी तब दो बाइक सवार बदमाशों ने शीशा तोड़कर लैपटॉप लेकर नौ दो ग्यारह हो गये। यह घटना सोमवार की है। इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

प्रेमिका और ससुर की हत्या करने के आरोप में पुलिस वाला गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस के उप-निरीक्षक संदीप दहिया को कथित रूप से अपनी महिला मित्र को गोली मारकर घायल करने और बाद में रोहतक में अपने ससुर की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, "संदीप दहिया को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसे रोहिणी से पकड़ा गया है। उससे पूछताछ की जा रही है और संबंधित मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जाएगा।" दहिया (35) 21 दिसंबर, 2017 से लाहौरी गेट पुलिस थाने में तैनात था।

वह 2006 में एक कांस्टेबल के रूप में दिल्ली पुलिस में शामिल हुआ था और एक परीक्षा पास करने के बाद 2010 में उप-निरीक्षक बन गया। दिल्ली पुलिस के अनुसार, दहिया ने रविवार को उत्तरी दिल्ली के अलीपुर में अपनी कार में झगड़े के दौरान अपनी महिला मित्र को कथित तौर पर गोली मार दी थी। इस घटना के बाद वह भाग गया और सोमवार को हरियाणा के रोहतक में घर के बाहर अपने 60 वर्षीय ससुर की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी।

Tags:    

Similar News