AAP-बीजेपी में वार पलटवार: राजन तिवारी बोले- केजरीवाल को 38 विधायकों के निलंबित होने का डर, राघव चढ्ढा ने भाजपा को बताया जाहिलों की पार्टी

जेएनयू में भारत विरोधी नारे लगे और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल उन लोगों के समर्थन में आ गए। केजरीवाल, सिसोदिया की खास पार्षद गीता रावत जो भ्रष्टाचार में लिप्त हैं उनपर अभी तक मौन धारण करके बैठे हैं।;

Update: 2022-04-16 09:11 GMT

भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) और आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता एक दूसरे पर हमलावर हैं। आम आदमी पार्टी ने एक ओर भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर सीएम केजरीवाल (Cm Kejriwal) के घर पर तोड़फोड़ करने वालों को भाजपा नेताओ द्वारा सम्मानित करने का आरोप लगाया है। तो वहीं भाजपा ने भी इस पर प्रतिक्रिया देते हुए आप सरकार (AAP Government) पर निशाना साधा है। 

दिल्ली में आज पार्टी दफ्तर में भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष राजन तिवारी और प्रदेश महासचिव कुलजीत चहल ने एक ज्वाइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया है। प्रदेश महासचिव कुलजीत चहल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी के नेताओं पर कई तरह के केस चल रहे हैं। आप भाजपा पर गलत आरोप लगाना बंद करे।

जेएनयू में भारत विरोधी नारे लगे और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल उन लोगों के समर्थन में आ गए। केजरीवाल, सिसोदिया की खास पार्षद गीता रावत जो भ्रष्टाचार में लिप्त हैं उनपर अभी तक मौन धारण करके बैठे हैं। विधानसभा में कश्मीरी हिंदुओ के नरसंहार पर हंसने वाले सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपनी हिंदू विरोधी सोच को उजागर कर दिया है।

केजरीवाल को 38 विधायकों के निलंबित होने का डर

वहीं राजन तिवारी ने आम आदमी पार्टी कटाक्ष करते हुए कहा कि केजरीवाल लोकायुक्त की नियुक्ति इसलिए नहीं कर रहे क्योंकि उन्हें अपने 38 विधायकों के निलंबित होने का डर है। उन्होंने कहा कि हिंदू धर्म के खिलाफ अगर कोई भी गलत बयानबाजी करेगा तो हम उसके खिलाफ प्रदर्शन करेंगे। 

राघव चढ्ढा ने बीजेपी को बताया जाहिल पार्टी 

आम आदमी पार्टी के नेता और राज्य सभा के मेंबर राघव चढ्ढा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है। राघव चढ्ढा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का मतलब अब भारतीय "ज़ाहिल" पार्टी हो गया है। बीजेपी सही मायनों में गुंडों-लफंगों की पार्टी बन गयी है। बीजेपी के गुंडे लोकतांत्रिक ढंग से चुने हुए मुख्यमंत्री पर हमला करते हैं। लेकिन बीजेपी उन गुंडों को सम्मानित करती है। 

अमेरिका में कोई गुंडागर्दी करता है तो पुलिस उन्हें जेल में डालती है। भारत में कोई गुंडागर्दी करता है तो वो बीजेपी में जाता है। यूरोप में कोई बहन-बेटी को छेड़ता है तो वो जेल में जाता है। भारत में कोई आपकी बहन-बेटी को छेड़ता है तो बीजेपी उसे सम्मानित करती है। 

बीजेपी ने बार-बार वो गुंडों और जाहिलों की पार्टी है

भारतीय जनता पार्टी ने बार-बार ये साबित किया है कि वो गुंडों और जाहिलों की पार्टी है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर हमला किया। डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के घर हमला किया गया। यूजीआर सोनिया विहार में घुस कर तोड़-फोड़ की गई। दिल्ली जल बोर्ड के कार्यालय में घुस कर तोड़-फोड़ की गई। 

देश में दो School of Politics- 

* Kejriwal School of Politics में Admission के लिए आपको देशभक्त, ईमानदार होना ज़रूरी है! 

* BJP School of Politics में आपको गुंडागर्दी में नए-नए कीर्तिमान स्थापित करना ज़रूरी है। 

* Kejriwal School of Politics में Admission के लिए आपको देशभक्त, ईमानदार होना ज़रूरी है! 

* BJP School of Politics में आपको गुंडागर्दी में नए-नए कीर्तिमान स्थापित करना ज़रूरी है। 

हम देशभक्त लोग हैं, बीजेपी की गुंडागर्दी से डर कर भागने वाले नहीं

राघव चढ्ढा ने आगे कहा कि बीजेपी के लोगों को हमारा संदेश साफ़ है- आप गुंडागर्दी करेंगे तो केजरीवाल जी स्कूल बनाएंगे। आप सीएम और डिप्टी सीएम के घर तोड़-फोड़ करेंगे तो केजरीवाल जी आपके लिए अस्पताल और मोहल्ला क्लीनिक बनाएंगे। हम देशभक्त लोग हैं, बीजेपी की गुंडागर्दी से डर कर भागने वाले नहीं हैं।

Tags:    

Similar News