रक्षाबंधन त्योहारः दिल्ली के उपराज्यपाल और मुख्यमंत्री केजरीवाल ने रक्षाबंधन की बधाई दी

बधाई देते हुए, उपराज्यपाल बैजल ने कहा कि इस त्योहार पर हमें एक बार फिर महिलाओं के सम्मान एवं गरिमा की रक्षा की प्रतिज्ञा करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि यह त्योहार भाई और बहन के बीच शाश्वत प्रेम का प्रतीक है।;

Update: 2020-08-03 06:38 GMT

दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को रक्षाबंधन के मौके पर लोगों को बधाई दी और कहा कि यह त्योहार भाई और बहन के बीच पांरपरिक भारतीय मूल्यों एवं प्रेम का प्रतीक है। बधाई देते हुए, उपराज्यपाल बैजल ने कहा कि इस त्योहार पर हमें एक बार फिर महिलाओं के सम्मान एवं गरिमा की रक्षा की प्रतिज्ञा करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि यह त्योहार भाई और बहन के बीच शाश्वत प्रेम का प्रतीक है। वहीं, केजरीवाल ने ट्वीट किया कि भाई-बहन के बीच प्रेम और भारतीय संस्कारों के प्रतीक रक्षाबंधन के पावन पर्व की सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई।

आज बहनों के लिए दिल्ली की सड़कों पर चलेगी अतिरिक्त बसें

दिल्ली में रक्षाबंधन को लेकर आज दिल्ली में 6 हजार से ज्यादा बसें चलाई जाएगी। बस मे कोरोना को देखते हुये पूरी सुरक्षा बरती जाएगी। सोमवार सुबह से लेकर आधी रात तक बसें दिल्ली की सड़कों पर नजर आएगी। दिल्ली सरकार द्वारा लागू नियम इस दौरान रहेंगे 20 से ज्यादा लोग बस में नहीं बैठेंगे। आज के लिए डीटीसी बसों में डाइवर और कंडक्टर की छुट्टियां रद कर दी गई है।

दिल्ली की बाजारों से गायब है चाइनीज राखियां

भारत-सीमा पर तनाव के चलते इस बार देश में चाइनीज राखियां बाजार से गायब है। वहीं दिल्ली में रंग-बिरंगी स्वदेशी राखियों की धूम मची हुई है। जिसे देश के या उसी शहर के लोगों ने राखियां बनाई जहां वह मिल रही है। यह हमारे देश को आत्मनिर्भर बनाने की ओर एक बेहतरीन कदम है। दिल्ली मेंंं भी कुछ इसी तरह का माहौल बना हुआ है। यहां रफाल राखी बाजार की रौनक बनी हुई। ज्यादातर लोग इसे ही खरीद रहे है।

Tags:    

Similar News