एयरपोर्ट पहुंचने के लिए करें शिवाजी स्टेडियम स्टेशन से मेट्रो यात्रा, केवल 15 मिनट का सफर
नई दिल्ली अरग आप दिल्ली हवाई अड्डे जाना चाहते है और सड़क के जाम व ध्वनि प्रदूषण से भी बचना चाहते है तो इसके लिए सबसे बेहतर सेवा दिल्ली मेट्रो ही हो सकती है।;
नई दिल्ली अरग आप दिल्ली हवाई अड्डे जाना चाहते है और सड़क के जाम व ध्वनि प्रदूषण से भी बचना चाहते है तो इसके लिए सबसे बेहतर सेवा दिल्ली मेट्रो ही हो सकती है। इसके लिए शिवाजी स्टेडियम मेट्रो स्टेशन से चलने वाली एयरपोर्ट एक्सप्रेस मेट्रो सेवा का उपयोग करना होगा। इस सेवा से केवल 15 मिनट में ही कनॉट प्लेस से एयरपोर्ट पहुंच सकते हैं। हवाई अड्डा पर बढ़ती भीड़ भाड़ को कम करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा उठाए जा रहे कदमों को देखते हुए डीएमआरसी ने भी यात्रियों को जागरूक करने की पहल की है।
जिसके तहत हवाई अड्डा आने जाने वाले यात्रियों को दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) सुझाव दे रही है कि जल्द और सुरक्षित पहुंचने के लिए शिवाजी स्टेडियम मेट्रो स्टेशन से एयरपोर्ट एक्सप्रेस मेट्रो सेवा का उपयोग करें। डीएमआरसी अपने सोशल प्लेटफॉर्म ट्विटर पर इससे जुड़ी पोस्ट करके यात्रियों को जागरूक कर रही है। डीएमआरसी के टविटर के अनुसार, सड़क, कैब व बस मार्ग के 30 मिनट के सफर की तुलना में एयरपोर्ट मेट्रो से महज 15 मिनट में ही हवाई अड्डा पहुंचा जा सकता है।
इसलिए डीएमआरसी ने यात्रियों को शिवाजी स्टेडियम स्टेशन से मेट्रो लेने का सुझाव दिया है। डीएमआरसी ने ट्वीट करते हुए कहा कि शिवाजी स्टेडियम स्टेशन कनॉट प्लेस के पास स्थित है और वहां से लगभग 15 मिनट में टी-3 तक पहुंचना बहुत सुविधाजनक है। ट्वीट में आगे लिखा गया कि प्रतिदिन लगभग 50 हजार लोग हाई-स्पीड एयरपोर्ट कनेक्टिविटी के लिए इस लाइन का उपयोग कर रहे हैं। साथ ही लिखा गया कि एयर इंडिया द्वारा चेक-इन सुविधा और कुली सुविधा भी उपलब्ध है।