जी 20 को लेकर उपराज्यपाल ने विभागों को मिलकर तैयारी करने के दिए निर्देश
उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने जी 20 को लेकर सभी विभागों को मिलकर तैयारी करने के निर्देश दिए है। सूत्रों के अनुसार उपराज्यपाल ने कहा कि आने वाले जी 20 शिखर सम्मेलन के लिए दिल्ली में तैयारियां शुरू हो चुकी है।;
नई दिल्ली। उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने जी 20 को लेकर सभी विभागों को मिलकर तैयारी करने के निर्देश दिए है। सूत्रों के अनुसार उपराज्यपाल ने कहा कि आने वाले जी 20 शिखर सम्मेलन के लिए दिल्ली में तैयारियां शुरू हो चुकी है। ऐसे में सभी विभागों को मिलकर कार्य करना होगा और समय पर कार्य पूरे भी करने होंगे। उपराज्यपाल ने जोर देकर कहा कि राजधानी में आवारा पशुओं पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। आने वाले मेहमानों को आवारा गाय, कुत्ते, पक्षियों आदि से कोई परेशानी न हो इसके लिए विशेष तैयारी करनी होगी।
उपराज्यपाल ने विभागों से एक सप्ताह में कार्य योजना को लेकर रिपोर्ट मांगी है। इसके अलावा राजधानी में अलग अलग कंपनियों व निजी रूप से चलने वाली कैब को लेकर भी निर्देश दिए है। उपराज्यपाल ने कहा कि इन कैब चालकों को भी प्रशिक्षित करना होगा क्योंकि मेहमानों का इनसे भी संपर्क होगा। ऐसे में कैब चालकों को बोलचाल, मधुर व्यवहार व अंतरराष्ट्रीय क्रेडिट व डेबिट कार्ड आदि से ऑनलाइन भुगतान के लिए तैयार करना होगा। बता दें कि दिल्ली में जी 20 शिखर सम्मेलन की तैयारियों का जिम्मा उपराज्यपाल सक्सेना के पास है।
दिल्ली में जी 20 शिखर सम्मेलन के आयोजनों की शुरुआत 1 मार्च 2023 से सिलसिला शुरू होगा जबकि मुख्य आयोजन 9-10 सितंबर 2023 को दिल्ली में होगा। सम्मेलन को लेकर 5-6 जून 2023 को संसद-20 शिखर सम्मेलन, 3-6 सितंबर 2023 को चौथी शेरपा बैठक होगी। जबकि 5-6 सितंबर 2023 को चौथी वित्त और केंद्रीय बैंक के प्रतिनिधियों की बैठक होनी है। साथ ही 6 सितंबर 2023 को ही डिप्टी मीटिंग, 7 सितंबर 2023 को संयुक्त वित्त और ऊर्जा डिप्टी मीटिंग और 8 सितंबर 2023 को संयुक्त वित्त और ऊर्जा मंत्रियों की बैठक होगी। अंत में जी 20 शिखर सम्मेलन का मुख्य आयोजन 9-10 सितंबर 2023 को नई दिल्ली के प्रगति मैदान में होगा। इसमें जी20 सदस्य देशों और आमंत्रित देशों के शीर्ष नेता व प्रमुख शिरकत करेंगे।