उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुए दंगों में सिंगापुर से हुई थी फंडिंग, पुलिस को आरोपपत्र दाखिल करने के लिए और समय मिला
पुलिस को एक और जानकारी मिली है कि दिल्ली में हिंसा भड़काने के लिए दंगाईयों को सिंगापुर से फंडिंग हो रही थी।;
उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुए दंगों को लेकर लगातार नये-नये तार जुड़ते चले जा रहे है। और इससे संबंधित कई तरह के खुलासे भी हो रहे है। रविवार को इसी कड़ी में पुलिस को एक और जानकारी मिली है कि दिल्ली में हिंसा भड़काने के लिए दंगाईयों को सिंगापुर से फंडिंग हो रही थी।
इन नई जानकारियों के मिलने के बाद दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को आरोप पत्र दाखिल करने के लिए और भी अधिक समय मिल गया है। अब पुलिस आगामी सितंबर तक आरोप पत्र दाखिल कर सकती है।
इसी मामले में एक आरोपी ने बताया कि उसने लखनऊ में दंगा भड़काने के आरोप में गिरफ्तार बॉलीवुड से जुड़ी एक महिला के खाते में पैसे भेजे थे। आपकों बता दें कि इस मामले में पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में भी लिया है। जिनसे पूछताछ चल रही है। अब सिंगापुर से तार जुड़े के बाद पुलिस को इस मामले में और समय मिल गया ताकि इसकी बारिकी से जांच की जा सके।
निजामुद्दी रेलवे स्टेशन एक हिस्से में लगी आग
रविवार को दिल्ली के निजामुद्दीन रेलवे यार्ड के एक हिस्से में आग लग गई। आग के फेलने से पहले उस पर काबू पा लिया गया। हालांकि घटना में किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है।और आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है।