लूटपाट का विरोध करने पर बदमाशों ने युवक को जमकर पीटा, इलाज के दौरान हुई मौत
नई दिल्ली के गाजीपुर थाना इलाके में लूटपाट का विरोध करने पर बदमाशों ने एक युवक को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने युवक को लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में भर्ती कराया जहां हालत गंभीर होने पर उसे सफदरजंग अस्पताल में रेफर कर दिया गया।;
नई दिल्ली के गाजीपुर थाना इलाके में लूटपाट का विरोध करने पर बदमाशों ने एक युवक को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने युवक को लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में भर्ती कराया जहां हालत गंभीर होने पर उसे सफदरजंग अस्पताल में रेफर कर दिया गया।
इलाज के दौरान रविवार सुबह युवक ने दम तोड़ दिया। मृतक का नाम रोशन (40) है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया है। मृतक ने तीन-चार युवकों द्वारा उस पर लूटपाट के दौरान हमले की बात बताई थी।
पुलिस का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालकर मामले की जांच कर रही है।
पुलिस के मुताबिक रोशन 34 ब्लॉक त्रिलोकपुरी में सपरिवार रहता था। परिवार में पत्नी आरती और दो बेटियां हैं। आरती पैर से दिव्यांग है। रोशन कौशांबी के एक होटल में कुक की नौकरी करता था। वह कईं-कईं दिनों तक होटल में रुक जाता था।
शनिवार रात करीब 9.30 बजे वह होटल से घर जा रहा था। जैसे ही वह गाजीपुर अंडरपास के पास पहुंचा तभी तीन-चार युवकों ने उसे घेर लिया। इससे पहले वह कुछ समझ पाता युवकों ने उसके साथ लूटपाट शुरू कर दी।
विरोध करने पर आरोपियों ने उसके सिर व शरीर के अन्य हिस्सों पर डंडे से हमला कर दिया। घटना के बाद आरोपी उससे चार हजार रुपये और उसका मोबाइल लूटकर फरार हो गए। देर रात एक राहगीर ने मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई।
पुलिस उसे अधमरी हालत में अस्पताल लेकर गई जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक की पत्नी आरती ने बताया कि उसके पति ने लूटपाट और तीन-चार लड़कों के हमले की बात उन्हें बताई थी।
शरीर पर नहीं है चोट के निशान
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल रोशन के शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद उसकी मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा और रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।