रॉटविलर नस्‍ल के कुत्ते ने युवक को जबड़े में फंसाकर 22 मीटर तक घसीटा, हालत देख डॉक्टर भी रह गये हैरान

गाजियाबाद के कविनगर की एक सोसाइटी में रॉटविलर नस्‍ल के कुत्ते ने एक युवक को इतनी बुरी तरह से काट लिया कि युवक को ऑपरेशन कराना पड़ा।;

Update: 2022-09-20 09:23 GMT

दिल्ली-NCR सहित देश के कई शहरों में पिछले कुछ समय से कुत्तों (Dogs) का आतंक बढ़ता ही जा रहा है। दिल्ली-NCR में कुत्तों द्वारा इंसानों को गंभीर चोट पहुंचाने के कई मामले भी सामने आये हैं। अब फिर एक ऐसा ही मामला गाजियाबाद (Ghaziabad) के कविनगर से सामने आया है। एक सोसाइटी में रॉटविलर (Rottweiler) नस्‍ल ने कुत्ते ने एक युवक पर हमला कर दिया। कुत्ता युवक के पैर को मुंह में भरकर 22 मीटर तक घसीटता रहा। कुत्ते का हमला इतना भयंकर था कि युवक को ऑपरेशन (Operation) तक करवाना पड़ा है। घटना के बाद सोसाइटी में दहशत का माहौल है।

क्या है पूरा मामला

मामला गाजियाबाद के कविनगर में स्थित आदित्य वर्ल्ड सिटी की लग्जरिया एस्टेट सोसाइटी का है। यहां रहने वाला हेमंत शाम के समय सोसाइटी में अपने कुत्ते को टहला रहा था। तभी दो बच्चे भी अपने रॉटविलर कुत्ते को वहां टहलाने के लिए लाये थे। अचानक हेमंत को देखते ही कुत्ता आक्रामक हो गया और हमला कर दिया। कुत्ते ने हेमंत के पैर को मुंह में भर लिया और करीब 22 मीटर तक घसीटता रहा। तभी वहां से गुजर रहे दो बाइक सवार और ड्यूटी पर तैनात चौकीदार ने जैसे तैसे हेमंत को कुत्ते से बचाया। हालांकि तब तक कुत्ता हेमंत के पैर को बुरी तरह से जख्मी कर चुका था। हेमंत घटनास्थल पर ही बेहोश हो गया। हेमंत के परिवार वाले इस समय विदेश में थे, इसलिए पड़ोसियों की मदद से हेमंत को अस्पताल पहुंचाया गया। अस्पताल पहुंचते ही हेमन्त को इंजेक्शन लगाए गये, लेकिन घाव इतना ज्यादा था कि टांके नहीं लगाए जा सके, लिहाजा डॉक्टर्स को ऑपरेशन करना पड़ा। परिवार वालों के विदेश में होने की वजह से घटना की रिपोर्ट उस समय नहीं दर्ज कराई जा सकी। ऐसे में सोमवार को पीड़ित ने थाना कविनगर में मामले की शिकायत दर्ज कराई है।

पहले भी हो चुके हैं कुत्ते के हमले

इससे पहले भी नोएडा-गाजियाबाद में कुत्तों के हमले की खबरें सामने आ चुकी हैं। कुछ दिनों पहले ही पिटबुल (Pittbul) नस्ल के कुत्ते ने एक बच्चे पर इतनी बुरी तरह से हमला कर दिया था कि बच्चे को करीब 200 टांके लगाने पड़े थे। बीते दिनों में एक बुजुर्ग भी कुत्ते के हमले से बुरी तरह घायल हो गया था।

Tags:    

Similar News