नोएडा के GIP मॉल में 'The kashmir files' शो के दौरान मचा हंगामा, दिल्ली पुलिस अलर्ट
बॉलीवुड फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) के मद्देनजर दिल्ली पुलिस हाई अलर्ट (Delhi Police High Alert) पर है। दिल्ली के सभी डीसीपी (DCP) को चौकन्ना रहने को कहा गया है।;
बॉलीवुड फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) के मद्देनजर दिल्ली पुलिस हाई अलर्ट (Delhi Police High Alert) पर है। दिल्ली के सभी डीसीपी (DCP) को चौकन्ना रहने को कहा गया है। खासकर उन इलाकों में जिसमें बड़ी संख्या में मिली-जुली आबादी रहती है। इन इलाको में पुलिस को मुस्तैद रहने के लिए निर्देश दिए गए हैं। वहीं कई इलाकों में थिएटर (Theatre) के आसपास पुलिस सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है।
जानकारी के अनुसार 14 मार्च को दिल्ली के सभी जिलों के डीसीपी, पीसीआर और स्पेशल ब्रांच (Special Branch) के अधिकारियों को इस संबंध में सूचित किया गया। दिल्ली पुलिस (Delhi Police) को किसी भी तरह की अप्रिय घटना से बचने के लिए सुरक्षा इंतजाम करने के निर्देश दिए गए हैं। वही मंगलवार रात को दिल्ली से सटे नोएडा के द ग्रेट इंडियन पैलेस मॉल (The Great Indian Palace Mall) में 'द कश्मीर फाइल्स' को लेकर जमकर हंगामा हुआ।
नोएडा जीआईपी मॉल (GIP Mall) के थिएटर में चल रहा 'द कश्मीर फाइल्स' का शो अचानक रुक गया। फिल्म देखने वाले दर्शकों ने इसे लेकर हंगामा किया और फिल्म को साजिशन रोकने की बात कही। इस दौरान थिएटर से फिल्म देखने पहुंचे दर्शकों ने भारत माता की जय के नारे लगाए। हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया। नोएडा पुलिस (Noida Police) के मुताबिक मंगलवार रात जीआईपी मॉल (GIP Mall) के सिनेमा हॉल में फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' का संचालन अचानक बंद हो गया।
AC में खराबी आने के कारण फिल्म बीच में ही रुक गयी थी। जिसके कारण फिल्म देख रहे नाराज दर्शकों ने जमकर हंगामा किया। इसी बीच हिंदू संगठनों ( Hindu organization) के लोग भी मौके पर पहुंचे और मैनेजर एजाज खान पर जानबूझकर फिल्म बंद करने का आरोप लगाया। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह मामला शांत कराया। जिसके बाद फिर से फिल्म शुरू की गई।