संजय सिंह की प्रेसवार्ता का मकसद था आप की फजीहत से ध्यान हटाना : भाजपा
भाजपा प्रवक्ता कपूर ने कहा है कि मोनिका पंत एवं 2 कांग्रेस पार्षदों के मामलों से हुई अपनी फजीहत से आम आदमी पार्टी के दिल्ली के स्थानीय नेता इतना बौखला गये हैं कि आज मीडिया के सामने आने से भी बचे और इसीलिए सांसद संजय सिंह को आगे करना पड़ा।;
नई दिल्ली। दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा है कि सांसद संजय सिंह के द्वारा शनिवार की गई प्रेसवार्ता का मकसद सुबह भाजपा पार्षद मोनिका पंत के द्वारा आप नेता शिखा गर्ग के माध्यम से उन्हे प्रलोभन देकर तोड़ने के प्रयास की पोल खोलने से हुई आम आदमी पार्टी की फजीहत से ध्यान हटाना भर था।
भाजपा प्रवक्ता कपूर ने कहा है कि मोनिका पंत एवं 2 कांग्रेस पार्षदों के मामलों से हुई अपनी फजीहत से आम आदमी पार्टी के दिल्ली के स्थानीय नेता इतना बौखला गये हैं कि आज मीडिया के सामने आने से भी बचे और इसीलिए सांसद संजय सिंह को आगे करना पड़ा।