जेल से सत्येंद्र जैन की वीडियो वायरल होने पर मचा बवाल, कोर्ट ने ED को नोटिस किया जारी

सत्येंद्र जैन (satyendra jain) का वीडियो वायरल होने के बाद दिल्ली की राउज एवेन्यू की स्पेशल कोर्ट (Rouse Avenue Special Court) ने ईडी (ED) को अवमानना नोटिस जारी किया है।;

Update: 2022-11-19 14:09 GMT

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की तिहाड़ जेल से कैबिनेट मंत्री सत्येंद्र जैन (satyendra jain) का वीडियो लीक होने के बाद बवाल मच गया है। इसको लेकर दिल्ली की राउज एवेन्यू की स्पेशल कोर्ट (Rouse Avenue Special Court) ने ईडी (ED) को अवमानना नोटिस जारी किया है। दरअसल ईडी ने कोर्ट में हलफनामा दिया था कि जेल से जैन का कोई वीडियो लीक नहीं किया जाएगा। अब इस मामले की सुनवाई 21 नवंबर को होगी।

जानकारी के मुताबिक सत्येंद्र जैन का वीडियो लीक होने के बाद उनके एक वकील की टीम विशेष अदालत पहुंची और ईडी के खिलाफ अवमानना कार्रवाई की मांग की। उनके वकील ने अदालत में आरोप लगाया कि वीडियो ईडी ने लीक किया था। वहीं, वीडियो लीक (video viral) न होने को लेकर ईडी (ED) ने कोर्ट में हलफनामा भी दिया है। मामले की सुनवाई के बाद विशेष अदालत के न्यायाधीश विकास ढुल ने ईडी को नोटिस जारी का दिया हैं।

वहीं तिहाड़ के पूर्व पीआरओ सुनील गुप्ता ने बताया कि जेल के नियमों के मुताबिक सेल के अंदर मसाज की इजाजत नहीं है। जहां तक फिजियोथेरेपी (physiotherapy) का सवाल है, हर जेल में एक फिजियोथेरेपी केंद्र होता है जहां फिजियोथेरेपिस्ट या प्रशिक्षित विशेषज्ञ द्वारा मालिश की जा सकती है। लेकिन जो वीडियो सामने आया है उसमें साफ नजर आ रहा है कि एक साथी कैदी मसाज कर रहा है। मसाज फिजियोथेरेपी से अलग है। अस्पताल के फिजियोथेरेपी वार्ड में फिजियोथेरेपी दी जाती है।

भाजपा ने साधा निशाना

वही दूसरी तरफ वीडियो के लीक होते ही बीजेपी ने आम आदमी पार्टी पर हमलावर है। बीजेपी ने कहा कि ये आम आदमी पार्टी नहीं है। यह बदनाम पार्टी है। उन्होंने पूछा कि ऐसी क्या मजबूरी है कि जैन को मंत्री पद से नहीं हटाया जा रहा है। वहीं, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने इस सत्येंद्र जैन का बचाव करते हुए कहा भाजपा पर पलटवार किया हैं। उन्होंने कहा कि बीमारी के चलते सत्येंद्र जैन को फिजियोथैरेपी की सलाह दी गई थी।

Tags:    

Similar News