सत्येंद्र जैन बोले दिल्ली की एक-चौथाई आबादी कोरोना संक्रमित नहीं! लोगों से की प्लाज्मा दान करने की अपील

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सत्येंद्र जैन का मानना है कि दिल्ली की एक-चौथाई आबादी कोरोना संक्रमित नहीं है। उन्होंने कहा कि सीरो सर्वे में उन लोगों की जानकारी मिलती है, जिनमें कोरोना वायरस के संक्रमण थे और वो ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं।;

Update: 2020-07-22 09:56 GMT

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन सीरो सर्वे के परिणाम आने के बाद बयान दिया है कि राजधनी में अब हर महीने सीरो सर्वे किया जाएगा। उन्होंने बताया कि हर महीने की 1 से 5 तारीख के बीच में सीरो सर्वे किया जाएगा। अब पिछली बार से ज्यादा लोगों के नमूने टेस्ट के लिये लिए गए हैं।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सत्येंद्र जैन का मानना है कि दिल्ली की एक-चौथाई आबादी कोरोना संक्रमित नहीं है। उन्होंने कहा कि सीरो सर्वे में उन लोगों की जानकारी मिलती है, जिनमें कोरोना वायरस के संक्रमण थे और वो ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं।

जब पत्रकारों ने सत्येंद्र जैन से सवाल हर्ड इम्यूनिटी के बारे में सवाल किया तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि राजधानी में अभी हर्ड इम्यूनिटी नहीं बनी है। 40 से 70 प्रतिशत लोग जब कोरोना संक्रमित होकर ठीक हो जाते हैं,यानी एंटीबॉडी बनती है। तब हर्ड इम्यूनिटी मानी जाती है।

सत्येंद्र जैन ने आगे कहा कि, सीरो सर्वे में पहले की तरह ही सैंपल लिए जाएंगे और इसमें हर उम्र के लोगों को शामिल किया जाएगा। जब सत्येंद्र जैन से कोरोना के सामुदायिक प्रसार पर पूछा गया तो उन्होंने कहा दिल्ली में सामुदायिक प्रसार है। लेकिन, यह एक टेक्निकल टर्म है, इस पर निर्णय केंद्र की मोदी सरकार लेगी। साथ ही सत्येंद्र जैन ने लोगों से भारी संख्या में प्लाज्मा दान करने की अपील भी की है।

Tags:    

Similar News