जुमे की नमाज को लेकर दिल्ली में बढ़ाई गई सुरक्षा, ड्रोन की मदद से जामा मस्जिद इलाके में पुलिस रख रही हैं नजर
जुमे की नमाज को लेकर और हंगामे की आशंका को देखते हुए राजधानी दिल्ली की जामा मस्जिद (Jama Masjid) और कई बड़ी मस्जिदों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इस बार पिछले शुक्रवार के प्रदर्शन (demonstration) को देखते हुए पुलिस बल को तैनात किया गया हैं।;
जुमे की नमाज को लेकर और हंगामे की आशंका को देखते हुए राजधानी दिल्ली की जामा मस्जिद (Jama Masjid) और कई बड़ी मस्जिदों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इस बार पिछले शुक्रवार के प्रदर्शन (demonstration) को देखते हुए पुलिस बल को तैनात किया गया हैं। वहीं पुलिस (Delhi Police) ड्रोन (drones) की मदद से पूरे इलाके पर नजर रखे हुए है।
इसके अलावा दिल्ली से सटे नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में मस्जिदों के बाहर पुलिस का कड़ा पहरा है। बीजेपी से निलंबित नूपुर शर्मा द्वारा पैगंबर मोहम्मद को लेकर दिए गए तथाकथित आपत्तिजनक बयान से पिछले शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद तनाव की स्थिति बन गई थी।
इसे देखते हुए इस बार जामा मस्जिद समेत अन्य मुस्लिम बहुल इलाकों में मौजूद बड़ी मस्जिदों (mosques) में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त (tight security arrangements) किए गए हैं। वहीं दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) ने सुरक्षा कारणों से दो स्टेशनों के तीन गेट बंद कर दिए हैं। डीएमआरसी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। डीएमआरसी ने ट्वीट में लिखा दिल्ली गेट और जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशनों के सभी गेट बंद कर दिए गए हैं।