Sero Survey: सत्येंद्र जैन ने कहा दिल्ली में अगला सीरो सर्वे जल्द शुरू होगा
इसी बीच दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि कल के सीरो सर्वे रिपोर्ट के अनुसार 25.1 प्रतिशत पॉजिटिव लोग ठीक हो चुके हैं। पिछले सर्वे में ये 28.7 प्रतिशत था। अगला सीरो सर्वे 15 दिनों के भीतर शुरू होगा।;
दिल्ली में कोरोना वायरस पर काबू पाने के लिए दिल्ली सरकार हर महीने सीरो सर्वे करवा रही है। जिसमें पता चलता है कि कितने लोग कोरोना से ठीक हो चुके है और उसे कितने प्रतिशत लोगों में एंटीबॉडी पाई गई है। इसी बीच दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि कल के सीरो सर्वे रिपोर्ट के अनुसार 25.1 प्रतिशत पॉजिटिव लोग ठीक हो चुके हैं। पिछले सर्वे में ये 28.7 प्रतिशत था। अगला सीरो सर्वे 15 दिनों के भीतर शुरू होगा। आपको बता दे कि जुलाई में हुये सीरो सर्वे रिपोर्ट में 22 फीसदी लोगों में कोरोना से लड़ने वाले एंटीबॉडी मिली थी।
कल के सीरो सर्वे रिपोर्ट के अनुसार 25.1 प्रतिशत पॉजिटिव लोग ठीक हो चुके हैं। पिछले सर्वे में ये 28.7 प्रतिशत था। अगला सीरो सर्वे 15 दिनों के भीतर शुरू होगा : दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन pic.twitter.com/IIZBUPSkxc
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 1, 2020
वहीं अगस्त की बात करे तो 29 फीसदी लोगों में कोरोना के खिलाफ एंटीबॉडी मिली थी। यह सर्वे नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल की तरफ से किया जा रहा है। वहीं तीसरे सीरो रिपोर्ट को लेकर दिल्ली सरकार को दिल्ली हाईकोर्ट से फटकार भी लगाई है। हाईकोर्ट ने कहा कि प्रारंभिक परिणामों के बारे में आईं खबरें गलत हैं और इसके अधिकारियों ने मीडिया को इस बारे में कोई सूचना नहीं दी है। सरकार के इस कथन पर अदालत ने कहा कि प्रेस को अविश्वसनीय न बताएं।
अदालत के साथ इस तरह खेल मत खेलिए। न्यायमूर्ति हिमा कोहली और न्यायमूर्ति सुब्रमण्यम प्रसाद की पीठ ने दिल्ली सरकार के इस दावे को स्वीकार नहीं किया कि मीडिया में आई खबरें गलत हैं और कहा कि प्रशासन ने खबरों को लेकर कोई खंडन जारी नहीं किया है।