हिंदुस्तान के आखिरी हिंदू सम्राट के जन्मोत्सव पर उमड़ी लोगों की भीड़, उनके योगदान को किया गया याद

Update: 2022-06-05 13:25 GMT

नोएडा में रविवार को राजपूत समाज के लोगों ने सम्राट पृथ्वीराज चौहान(Emperor Prithviraj Chauhan) जन्मोत्सव पर भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया। यात्रा नोएडा स्टेडियम(Noida Stadium) से शुरू होकर सेक्टर-62 स्थित पृथ्वीराज चौहान भवन पर खत्म हुई। इस यात्रा में नोएडा समेत दिल्ली-एनसीआर, यूपी, राजस्थान और हरियाणा से लोग शामिल हुए। यात्रा में सैकड़ों की संख्या में युवाओं ने यात्रा में हिस्सा लिया।

सम्राट पृथ्वीराज चौहान भवन में नोएडा के विधायक पंकज सिंह मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। इस मौके पर कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व मंत्री मदन चौहान ने की। समारोह में मौजूद हजारों युवाओं के जोश को देखकर गदगद हुए विधायक पंकज सिंह(MLA Pankaj Singh) ने कहा कि सभी युवा साथियों को सम्राट पृथ्वीराज चौहान के आदर्शों पर चलकर देश की रक्षा सुरक्षा पर चलने का संकल्प लेना चाहिए।

समारोह की अध्यक्षता कर रहे पूर्व मंत्री मदन चौहान ने कहा कि देश की सुरक्षा की खातिर क्षत्रिय समाज का योगदान कभी भूलाया नहीं जा सकता है। समाज के लोगों का देश की सुरक्षा में महत्वपूर्ण योगदान रहा है। राष्ट्रीय कवि गजेंद्र सिहँ सोलंकी (Poet Gajendra Singh Solanki) ने सम्राट पृथ्वीराज चौहान की जीवनी पर विस्तार से प्रकाश डाला।

जयंती समारोह के अवसर पर एमिटी यूनिवर्सिटी के निदेशक डॉ आनंद चौहान एवं, प्रकाश हॉस्पिटल के निदेशक डॉ वी.एस. चौहान, फोनरवा के पूर्व अध्यक्ष एन.पी. सिंह, चरण सिंह प्रधान, रविंद्र चौहान, राहुल चौहान, संग्राम चौहान, नरेंद्र चौहान आदि मौजूद रहे।

बता दें कि पृथ्वीराज चौहान दिल्ली की गद्दी पर बैठने वाले आखिरी हिन्दू सम्राट(Hindu Samrat) थे। इन्होंने बचपन में ही शेर का जबड़ा फाड़ डाला था। अपनी दोनों आंख खोने के बावजूद मोहम्मद गोरी(Mohammad Ghori) को शब्द भेदी बाण से मौत के घाट उतार दिया था। पृथ्वीराज एक वीर योद्धा थे। ये दिल्ली के सम्राट और अपने नाना महाराजा अनंगपाल(Maharaja Anangpal) की मौके के बाद दिल्ली पर राज किया था। 

Tags:    

Similar News