Shraddha Murder Case: शहजाद पूनावाला ने AAP विधायक नरेश बालयान के खिलाफ भेजा कानूनी नोटिस, जानें क्या है विवाद

श्रद्धा वाकर हत्याकांड में गिरफ्तार आरोपी आफताब अमीन पूनावाला मामले में अब दिल्ली में राजनीति शुरू हो गई है। AAP विधायक नरेश बालयान के खिलाफ लीगल नोटिस भेजा गया है।;

Update: 2022-11-15 14:22 GMT

दिल्ली के महरौली इलाके में श्रद्धा वाकर हत्याकांड में गिरफ्तार आरोपी आफताब अमीन पूनावाला से जहां एक तरफ पूछताछ हो रही है तो वहीं राजधानी में आम आदमी पार्टी और बीजेपी के नेता आपस में भिड़ गए हैं। शहजाद पूनावाला ने इस मामले में आप विधायक के खिलाफ कानूनी नोटिस भेजा है। 


मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आम आदमी पार्टी विधायक नरेश बाल्यान ने अपने ट्वीट में आरोप लगाया कि श्रद्धा वाकर की हत्या कर 35 टुकड़े करने वाले आफताब पूनावाला और भाजपा नेता शहजाद पूनावाला के बीच क्या संबंध है। इस सवाल के पूछने पर सोशल मीडिया पर बवाल मच गया है। उन्होंने आगे कहा कि लोग जानना चाहते हैं। अगर रिश्ता नहीं है तो शहजाद पूनावाला क्यों भाग रहे हैं। 


इस बयान के सामने आने के बाद शहजाद पूनावाला ने नरेश बाल्यान के खिलाफ लीगल नोटिस भेजा है। उन्होंने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस मामले में जल्द ही अन्य कदम उठाए जाएंगे। वहीं इस मामले में हर दिन नया खुलासा हो रहा है। श्रद्धा वाकर हत्याकांड की जांच कर रही दिल्ली पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि क्या आरोपी आफताब अमीन पूनावाला ने उसकी हत्या की साजिश के तहत दिल्ली के छतरपुर में एक फ्लैट किराये पर लिया था।

Tags:    

Similar News