Shradha Murder Case: पुलिस को मिली साकेत कोर्ट से आफताब के नार्को टेस्ट की मंजूरी, खुद को बता रहा पागल!
पुलिस ने बुधवार को आरोपी आफताब पूनावाला को साकेत कोर्ट में पेश किया। जहां से कोर्ट ने नार्को टेस्ट की इजाजत दे दी है।;
राजधानी दिल्ली (Delhi) में श्रद्धा हत्याकांड (Shradha Murder Case) को लेकर लगातार खुलासे हो रहे हैं। पुलिस ने बुधवार को आरोपी आफताब पूनावाला को साकेत कोर्ट में पेश किया। जहां से कोर्ट ने आरोपी के नार्को टेस्ट की इजाजत दे दी है। क्योंकि दिल्ली पुलिस ने कोर्ट से नार्को टेस्ट की इजाजत मांगी थी। पुलिस का कहना है कि आफताब पुलिस पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहा है
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, श्रद्धा हत्याकांड में पुलिस को अभी तक श्रद्धा का सिर नहीं मिला है। इसलिए दिल्ली पुलिस आफताब का नार्को टेस्ट करना चाहती है। क्योंकि आफताब लगातार अपना बयान बदल रहा है और जांच में पूरी तरह सहयोग नहीं कर रहा है। जिसके बाद दिल्ली की साकेत कोर्ट ने श्रद्धा वॉल्कर हत्याकांड के आरोपी आफताब पूनावाला का नार्को टेस्ट कराने के दिल्ली पुलिस के अनुरोध को स्वीकार कर लिया।
इससे पहले, पुलिस आरोपी आफताब का नार्को टेस्ट कराने की अनुमति मांगने के लिए साकेत कोर्ट पहुंची। क्योंकि उन्होंने आरोप लगाया कि वह जांच में सहयोग नहीं कर रहा है। पुलिस ने कहा कि आफताब श्रद्धा के मोबाइल और उसे मारने के लिए इस्तेमाल किए गए हथियार के बारे में सही जानकारी नहीं दे रहा है। कभी वह कहता है कि उसने महाराष्ट्र में मोबाइल को फेंका तो कभी कहता है कि उसने इसे दिल्ली में फेंक दिया। वहीं पुलिस ने कहा कि वह नार्को एनालिसिस टेस्ट के जरिए मामले की पूरी सच्चाई और हथियार और श्रद्धा के मोबाइल की जानकारी का पता लगाना चाहती है। इसके दूसरी तरफ खबर है कि आफताब खुद को पागल बता रहा है। दिल्ली के एक डॉक्टर ने कहा था कि आफताब मई में उनसे मिलने आया था।