Sidhu Musewala Murder Case: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने दिल्ली HC से वापस ली याचिका, जताई थी फर्जी एनकाउंटर की आशंका
पंजाब के मशहूर गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड (Sidhu Musewala murder case) मामले में नामजद होने के बाद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Gangster Lawrence Bishnoi) ने अपने एनकाउंटर की आशंका जताई थी। जिसे लेकर बिश्नोई ने दिल्ली हाईकोर्ट ( Delhi High Court) से अपनी अतिरिक्त सुरक्षा बढ़ाने की मांग की थी।;
पंजाब के मशहूर गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड (Sidhu Musewala murder case) मामले में नामजद होने के बाद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Gangster Lawrence Bishnoi) ने अपने एनकाउंटर की आशंका जताई थी। जिसे लेकर बिश्नोई ने दिल्ली हाईकोर्ट ( Delhi High Court) से अपनी अतिरिक्त सुरक्षा बढ़ाने की मांग की थी। लेकिन अब लॉरेंस बिश्नोई ने सुरक्षा की मांग वाली अपनी याचिका वापस ले ली है।
इस मामले में वह पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट (Haryana High Court) का दरवाजा खटखटाएंगे। मुसेवाला की हत्या के सिलसिले में लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) के वकील वकील विशाल चोपड़ा ने मंगलवार को दिल्ली हाई कोर्ट में एक याचिका दायर कर मुसेवाला मामले में पंजाब पुलिस (Punjab Police) द्वारा मुठभेड़ की संभावना का आरोप लगाया था और कोर्ट से लॉरेंस बिश्नोई की सुरक्षा बढ़ाने का आग्रह किया था।
बात दें दिल्ली हाई कोर्ट बुधवार को लॉरेंस बिश्नोई की याचिका पर सुनवाई करने वाला था। लॉरेंस बिश्नोई मंगलवार को अपने वकील के जरिए दिल्ली हाईकोर्ट गए थे। वही निचली अदालत ने सोमवार को उसकी याचिका पर विचार करने से इनकार कर दिया था जिसमें पंजाब पुलिस को सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में उसे हिरासत में नहीं लेने का निर्देश देने की मांग की गई थी।
उल्लेखनीय है कि पंजाब के पुलिस महानिदेशक वीके भावरा ( Director General of Police VK Bhavra) ने दावा किया था कि प्रथमदृष्टया मूसेवाला की हत्या लॉरेंस बिश्नोई और लकी पटियाल गिरोह के बीच प्रतिद्वंद्विता का परिणाम थी। वहीं कनाडा के रहने वाले गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी ली है।
बिश्नोई पर पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Musewala) की हत्या में शामिल होने का संदेह है। पंजाब सरकार द्वारा सुरक्षा वापस लिए जाने के एक दिन बाद 29 मई को पंजाब के मानसा जिले में अज्ञात हमलावरों ने पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या कर दी गयी थी। घटना के समय मुसेवाला का भाई और दोस्त भी उनके वाहन में थे, जो हमले में घायल हो गए।