जहांगीरपुरी के बाद इन इलाकों में अतिक्रमण हटाने का चला अभियान, जमकर गरमाई सियासत
देश की राजधानी दिल्ली के जहांगीरपुरी (Jahangirpuri) में बुलडोजर (Bulldozer) चलने के बाद अब शाहीन बाग में चलाने की बारी है। इसी कड़ी में दक्षिणी दिल्ली नगर निगम (South Delhi Municipal Corporation) ने मंगलवार को शहर के कई इलाकों में हुए अतिक्रमण के खिलाफ अभियान शुरू किया है।;
देश की राजधानी दिल्ली के जहांगीरपुरी (Jahangirpuri) में बुलडोजर (Bulldozer) चलने के बाद अब शाहीन बाग में चलाने की बारी है। इसी कड़ी में दक्षिणी दिल्ली नगर निगम (South Delhi Municipal Corporation) ने मंगलवार को शहर के कई इलाकों में हुए अतिक्रमण के खिलाफ अभियान शुरू किया है। इस दौरान चारों जोनों में अस्थायी निर्माणों को हटाया गया।
इसके अलावा सड़क किनारे खड़े अवैध होर्डिंग व वाहनों को भी जब्त किया गया है। दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के अधिकारियों के अनुसार इस दौरान करीब 5 किमी सड़क को अतिक्रमण मुक्त कर दिया गया। नगर निगम ने यह अभियान दिल्ली भाजपा (BJP) के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता (Adesh Gupta) के पत्र के बाद शुरू किया था, जिसमें उन्होंने दक्षिण और पूर्वी नगर निगम पर रोहिंग्या, बांग्लादेशी और अन्य असामाजिक तत्वों द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाने की मांग की थी।
आपको बता दें कि दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के मेयर मुकेश सूर्यन (Mukesh Suryan) ने कहा था कि दक्षिणी दिल्ली नगर निगम (एसडीएमसी) शाहीनबाग, सरिता विहार, कालिंदी कुंज, ओखला और तिलक नगर समेत अपने अधिकार क्षेत्र में कई जगहों पर एक महीने का अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाएगा। मेयर मुकेश सूर्यन ने दिल्ली में कई जगहों पर रोहिंग्या और बांग्लादेशियों ने कब्जा जमाया है।
शाहीन बाग में सरकारी जगहों पर है अतिक्रमण, कालिंदी कुंज के सरिता विहार (Sarita Vihar) में कालोनियों को काटकर लोगों ने अवैध कब्जा (Illegal possession) कर रखा है। उन्होंने कहा कि हमने सर्वे किया था। जिसकी अब रिपोर्ट आ गई है। जहां-जहां अतिक्रमण है, उस पर अब कार्रवाई की जाएगी। हालांकि शाहीन बाग में बुलडोजर चलने से पहले राजनीति तेज हो गई है, आदेश गुप्ता ने कहा कि शाहीन बागा, सुंदरनगरी, मदनपुर खादर समेत कई जगहों पर एमसीडी के बुलडोजर चलेंगे।
जहां कहीं भी अतिक्रमण हुआ है, वहां हर जगह कार्रवाई की जाएगी, इसके लिए हमारे पास हाईकोर्ट का नोटिस है। उन्होंने कहा कि जहां भी रोहिंग्या बांग्लादेशी हैं, वहां कार्रवाई होगी ही होगी। ये रोहिंग्या बांग्लादेशी हमारे देश के नहीं हैं। कई जगहों के नाम बदलने के सवाल पर उन्होंने कहा कि हमें दिल्ली में 40 जगहों के नाम बदलने का अनुरोध मिला है, जिसकी शुरुआत मोहम्मदपुर से होगी। अगर अरविंद केजरीवाल दो-तीन दिन में नाम बदलने की इजाजत नहीं देते हैं तो हम खुद जाकर नाम बदल देंगे।
वही बुलडोजर के मुद्दे पर दिल्ली सरकार (Delhi Government) के मंत्री गोपाल राय (Gopal Rai) ने कहा कि भाजपा को यह स्पष्ट है कि आज चुनाव हो या 6 महीने में, दिल्ली की जनता उन्हें विदाई देने जा रही है। कहा जा रहा है कि एमसीडी की संपत्ति बेचकर पेट भरा था। पैसे खाकर बीजेपी ने अतिक्रमण किया। भाजपा का डर दिखाकर पैसे की वसूली करने का काम है। दिल्ली की जनता इसके खिलाफ खड़ी है। हमारे विधायक, कार्यकर्ता इस तरह की वसूली के खिलाफ खड़े हैं। उसने कहा कि तुमने पहले पैसे लेकर अतिक्रमण करवाया, अब तुम कह रहे हो कि पैसे दो। लोग उन पर बुलडोजर चलाएंगे।