Delhi: ठक-ठक गैंग का बदमाश गिरफ्तार, एक करोड़ की एमडीएमए ड्रग्स के साथ सप्लायर अरेस्ट

दिल्ली (Delhi) के दक्षिण जिले के स्पेशल स्टाफ (Special Staff) ने ठक-ठक गैंग के बदमाश को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम के विजय बताया जा रहा है। आरोपी के पास से 78 हजार रुपये कैश, दो चोरी के मोबाइल फोन व एक चोरी की स्कूटी बरामद हुई है।;

Update: 2023-06-17 16:45 GMT

दिल्ली (Delhi) के दक्षिण जिले के स्पेशल स्टाफ (Special Staff) ने ठक-ठक गैंग के बदमाश को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम के विजय बताया जा रहा है। आरोपी के पास से 78 हजार रुपये कैश, दो चोरी के मोबाइल फोन व एक चोरी की स्कूटी बरामद हुई है। पुलिस के अनुसार, 15 जून को ओखला सब्जी मंडी (Okhla Vegetable Market), अमर कालोनी थाना एरिया में चोरी का मामला सामने आया था। पुलिस ने तुरंत आसपास के इलाके में लगे कैमरों के फुटेज खंगाले। इसी बीच हेड कांस्टेबल संदीप दयाल और कांस्टेबल अखिलेश ने आरोपी के बारे में सूचना जुटाई और शुक्रवार को हरिजन स्कूल, अंबेडकर नगर से उसे दबोच लिया गया। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने ठक ठक गैंग का मेंबर होने की बात कबूली है। जांच में वह पूर्व के चार मामलों में शामिल पाया गया है। ये मामले सनलाइट कालोनी, अंबेडकर नगर और संगम विहार थानों में दर्ज थे।

एक करोड़ की एमडीएमए ड्रग्स के साथ सप्लायर अरेस्ट

साउथ ईस्ट डिस्ट्रिक्ट स्पेशल स्टाफ (South East District Special Staff) ने नाइजीरियाई ड्रग्स सप्लायर (Drugs Supplier) को अरेस्ट किया है। उसके पास से एमडीएमए नामक ड्रग्स बरामद की गई है। बरामद ड्रग्स की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत एक करोड़ रुपये आंकी गई है। आरोपी को गोविंदपुरी एक्सटेंशन (Govindpuri Extension) इलाके से उस समय दबोचा गया जब वह स्कूटी से गली नंबर छह में पहुंचा था। नाइजीरियाई का नाम ओनेकेची अन्या फ्राइडे (27) पता चला। इसके पास से आठ ग्राम एमडीएमए ड्रग्स बरामद हुई। आरोपी की निशानदेही पर 213 ग्राम और ड्रग्स उसके तुगलकाबाद एक्सटेंशन स्थित किराये के कमरे से मिली। आरोपी गत वर्ष भारत आया था। इसके बाद नाइजीरियाई ड्रग्स सप्लायरों के साथ मिलकर काम करने लगा। पुलिस इसके अन्य साथियों की तलाश में जुटी है।

ये भी पढ़ें...Delhi: फर्जी ट्रेलर लॉन्च कर फिल्म उद्योग में निवेश के नाम पर ठगी करने वाला गिरफ्तार, 47 लोगों को 3.5 करोड़ का चूना

Tags:    

Similar News