राज्यसभा में हंगामे के बीच स्पीकर का एक्शन, संजय सिंह के बाद AAP के दो और सांसद सस्पेंड
राज्यसभा (Rajya Sabha) के तीन सदस्यों को गुरुवार को सदन में अभद्र व्यवहार (Indecent behavior) के लिए मौजूदा सप्ताह के शेष समय के लिए निलंबित कर दिया गया। जिसमें निलंबित सदस्य आप नेता सुशील कुमार गुप्ता और संदीप कुमार पाठक और निर्दलीय अजीत कुमार भुइयां शामिल हैं।;
राज्यसभा (Rajya Sabha) के तीन सदस्यों को गुरुवार को सदन में अभद्र व्यवहार (Indecent behavior) के लिए मौजूदा सप्ताह के शेष समय के लिए निलंबित कर दिया गया। निलंबित सदस्य सुशील कुमार गुप्ता ( Sushil Kumar Gupta) और संदीप कुमार पाठक (Aam Aadmi Party) और अजीत कुमार भुइयां (निर्दलीय) हैं।
एक बार के स्थगन के बाद संसदीय कार्य राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने नियम 256 के तहत सुशील कुमार गुप्ता, संदीप पाठक और अजीत कुमार भुइयां को सदन में अभद्र व्यवहार करने के आरोप में मौजूद सप्ताह के बाकी समय के लिए निलंबित करने का प्रस्ताव किया है। सदन ने उनके इस प्रस्ताव को ध्वनिमत से मंजूरी दी। इस प्रस्ताव पर विपक्षी सदस्यों (Opposition members) ने मत विभाजन की मांग की।
इस पर हरिवंश ने कहा कि जो सदस्य हंगामा कर रहे हैं वे पहले अपनी सीटों पर जाएं, फिर वोट बंटवारे की अनुमति देंगे। लेकिन जो सदस्य सीट के पास आए वे अपनी सीटों पर नहीं गए और हरिवंश ने ध्वनिमत से प्रस्ताव को मंजूरी दिलवाई। उल्लेखनीय है कि मंगलवार को 19 और बुधवार को एक सदस्य को राज्यसभा की कार्यवाही (Proceedings of Rajya Sabha) में बाधा डालने और व्यवधान उत्पन्न करने के लिए इस सप्ताह की शेष बैठकों के लिए निलंबित कर दिया गया था।
बात दें इससे पहले आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) को राज्यसभा से एक हफ्ते के लिए निलंबित कर दिया गया है। संजय सिंह को राज्यसभा में पेपर फाड़कर डिप्टी चेयरमैन की ओर उड़ाने के आरोप में सस्पेंड (Suspended) कर दिया गया है।