15 करोड़ की प्रतिबंधित ड्रग्स बरामद, स्पेशल सेल ने दो किये अरेस्ट

स्पेशल सेल ने एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग सिंडिकेट का भंडाफोड़ करते हुये दो लोगों को अरेस्ट किया है। इनके पास से करीब 15 करोड़ की प्रतिबंधित ड्रग्स बरामद हुई है। आरोपी पिछले 8 वर्षों से इस धंधे में शामिल थे।;

Update: 2022-12-17 23:56 GMT

स्पेशल सेल ने एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग सिंडिकेट का भंडाफोड़ करते हुये दो लोगों को अरेस्ट किया है। इनके पास से करीब 15 करोड़ की प्रतिबंधित ड्रग्स बरामद हुई है। आरोपी पिछले 8 वर्षों से इस धंधे में शामिल थे। इनके पास से प्रतिबंधित ट्रामाडोल की कुल 2,36,080 गोलियां और अल्प्राजोलम की कुल 2,23,800 गोलियों के अलावा प्रतिबंधित कोडीन की 150 बोतलें भी बरामद की गई है।

डीसीपी राजीव रंजन सिंह के अनुसार अंतरराष्ट्रीय ड्रग सिंडिकेट के तीन सरगनाओं को गिरफ्तार किया है। इनके नाम ऋषि कुमार सिंह, कुलदीप कुमार और अनुराग कुमार सिन्हा है। पिछले दिनों इंस्पेक्टर मनेंद्र सिंह को जानकारी मिल रही थी कि कुलदीप अपने सहयोगी ऋषि प्रसाद के साथ दिल्ली-एनसीआर के इलाके में अवैध नशीले पदार्थों की आपूर्ति करने वाला एक ड्रग सिंडिकेट चलाता है। टीम के अन्य सदस्यों द्वारा जानकारी विकसित करने पर पता चला कि ऋषि और कुलदीप के बीच बड़ी मात्रा में मादक पदार्थों की आपूर्ति के संबंध में एक सौदा होने वाला है।

इसके बाद वजीराबाद फ्लाईओवर के पास से ऋषि कुमार सिंह और कुलदीप को दबोच लिया। आगे की जांच के बाद अनुराग कुमार सिन्हा को नेहरू विहार, दिल्ली से गिरफ्तार किया गया। आरोपी अनुराग कुमार सिन्हा के होलसेल ड्रग लाइसेंस की अवधि समाप्त हो चुकी थी और नवीनीकरण संबंधित विभाग के पास लंबित था।

Tags:    

Similar News