नव वर्ष 2023 के स्वागत के लिए एनडीएमसी क्षेत्र में की गई विशेष तैयारियां
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के विजन - स्वच्छ भारत मिशन के साथ-साथ नई दिल्ली क्षेत्र के सौंदर्यीकरण के उद्देश्य से नव वर्ष 2023 के स्वागत के लिए नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी ) द्वारा विशेष तैयारी की जा रही है।;
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के विजन - स्वच्छ भारत मिशन के साथ-साथ नई दिल्ली क्षेत्र के सौंदर्यीकरण के उद्देश्य से नव वर्ष 2023 के स्वागत के लिए नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी ) द्वारा विशेष तैयारी की जा रही है। एनडीएमसी के उपाध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने शनिवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि नव वर्ष को मनाने के लिए हजारों की संख्या में लोग दिल्ली के दिल कनॉट प्लेस में घूमने -फिरने आते हैं और इसी उद्देश्य के साथ परिषद अपने क्षेत्र में आने वाले आगंतुकों के स्वागत और जी 20 सम्मेलन को ध्यान में रखते हुए एनडीएमसी के स्वास्थ्य और उद्यान विभाग द्वारा जोरो शोरों से दिल्ली को सजाने की तैयारियां की जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश की एकता, अखंडता और संस्कृति को संजोने के लिए नए साल में हम सब पूरी तरह तैयार हैं।
उपाध्याय ने नव वर्ष की शुभकामनायें और सन्देश देते हुए कहा कि 2022 समाप्ति की ओर है और आज 2022 का अंतिम सूर्याेदय होगा और हम सब नए वर्ष की प्रतीक्षा में हैं। उन्होंने कहा कि नए वर्ष में हम में से कुछ लोग हर बार "नई शपथ नई सोच नई उमंग" के साथ काम करते हैं। उन्होंने कहा कि हम भारतीयों के लिए बहुत गर्व की बात है कि देश तेज़ी से आगे बढा रहा है आत्मनिर्भर बन रहा है।
कनॉट प्लेस में 50 से अधिक स्टाफ लगाया गया है
उपाध्याय ने बताया की स्वास्थ्य विभाग द्वारा कनॉट प्लेस में 50 से अधिक स्टाफ लगाया गया है और कूड़ा उठाने की गाडियों की संख्या को भी बढाया गया है। इसके अलावा और अन्य जगहों जैसे खान मार्किट, जनपथ मार्किट में भी नववर्ष को लेकर साफ़ सफाई के अच्छे खासे अतिरिक्त कदम उठाए गए हैं।
बारह प्रमुख जगहों में फूलों से सजे बड़े बोर्ड लगाये जा रहे हैं
उपाध्याय ने बताया कि परिषद् के उद्यान विभाग द्वारा नव वर्ष और जी 20 के सन्देश के साथ परिषद् क्षेत्र की विशेष जगहों जैसे पालिका केंद्र, मंडी हाउस राउंड अबाउट, तिलक मार्ग एंट्री पॉइंट, ह्यदेरबाद हाउस, पीएम हाउस राउंड अबाउट, राष्ट्रपति भवन राउंड अबाउट, 11 मूर्ति, तीन मूर्ति राउंड अबाउट, यॉर्क प्लेस राउंड अबाउट, शांति पथ-पंचशील मार्ग जंक्शन, तिलक मार्ग प्रवेश द्वार, कौटिल्य मार्ग-शांति पथ राउंड अबाउट आदि बारह प्रमुख जगहों में फूलों से सजे बड़े बोर्ड लगाये जा रहे हैं ।
24 जगहों पर फूलों के फव्वारे से सजाया जा रहा है
उपाध्याय ने बताया कि इसके अलावा कनॉट प्लेस इनर सर्किल, मिंटो रोड प्रवेश द्वार, राम मनोहर लोहिया राउंड अबाउट, शेरशाह सूरी मार्ग, तुगलक राउंड अबाउट, मैथीयू सर्कस, सरदार पटेल मार्ग, डलहौज़ी रोड, राजीव गाँधी भवन, निकट लीला होटल, क्यू पॉइंट-ताज मानसिंह होटल, अरबिंदो मार्ग-पृथ्वीराज रोड क्रासिंग आदि बारह प्रमुख स्थानो पर छोटे बोर्ड लगाये जा रहे हैं। उपाध्याय ने बताया कि विंडसर प्लेस, राष्ट्रपति भवन, पीएम हाउस, कौटिल्य मार्ग, सम्राट होटल और तीन मूर्ति राउंड अबाउट आदि 24 जगहों पर फूलों के फव्वारे से सजाया जा रहा है।