उत्तर प्रदेश के हाईटेक शहर में राज्य कर एसटीएफ ने की Raid, कई फर्मों पर टैक्स चोरी के संकेत
उत्तर प्रदेश राज्य कर विभाग ने बड़ा एक्शन लेते हुए नोएडा के डीपी गर्ग समूह की 12 फर्मों पर एक साथ छापेमारी की है।;
उत्तर प्रदेश राज्य कर विभाग की एसटीएफ तीन ने आज डीपी गर्ग समूह के 12 ठिकानों पर छापा मारा है। सभी 12 ठिकाने नोएडा शहर में ही हैं। लगभग 100 लोगों की टीम सुबह से ही छापेमारी की इस कार्रवाई को अंजाम दे रही है। सभी फर्में हार्डवेयर का कारोबार करती हैं, जिनसे काफी समय से टैक्स चोरी की जानकारी मिल रही थी।
मिली जानकारी के अनुसार, आज सुबह साढ़े दस बजे डीपी गर्ग समूह के 12 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की गई। छापेमारी राज्यकर आयुक्त मिनिस्टी एस के निर्देश पर अपर आयुक्त अरविंद कुमार ग्रेड-1 एसटीएफ के नेतृत्व में की गई। मेरठ, गाजियाबाद और नोएडा के 100 से ज्यादा अधिकारी छापेमारी की इस कार्रवाई को अंजाम दे रहे हैं। छापा पड़ने वाली सभी फर्में हार्डवेयर का ही कारोबार करती हैं। उप आयुक्त राज्यकर आरपीएस कौन्तेय नेतृत्व में देर रात तक छापेमारी जारी रहने की संभावना है। इस दौरान जांच टीमों को कई फार्मों से बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी के संकेत मिले हैं।
इन फार्मों पर पड़े हैं छापे
- गर्ग इंडस्ट्री, सेक्टर आठ, नोएडा
- मोनिका हार्डवेयर, सेक्टर आठ, नोएडा
- डीपी गर्ग एक्सपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड, सेक्टर आठ, नोएडा
- डीडी हार्डवेयर, सेक्टर आठ, नोएडा
- डूर डिवाइसेस, सेक्टर आठ, नोएडा
- दीपक हिंज्स, सेक्टर आठ, नोएडा
- जय हार्डवेयर, सेक्टर चार, नोएडा
- इनके अलावा पांच और फर्मों पर छापे पड़े हैं