IMS Noida में रक्तदान के लिए जागरूकता कार्यक्रम, छात्रों ने लिया बढ़-चढ़कर हिस्सा
IMS Noida- आईएमएस नोएडा के सामुदायिक रेडियो सलाम नमस्ते में रक्तदान जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ। सेक्टर 62 स्थित संस्थान परिसर में रेडियो के माध्यम से युवाओं को रक्तदान के लिए प्रेरित किया गया।;
IMS Noida- आईएमएस नोएडा के सामुदायिक रेडियो सलाम नमस्ते में रक्तदान जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ। बुधवार को सेक्टर 62 स्थित संस्थान परिसर में रेडियो के माध्यम से युवाओं को रक्तदान के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम के दौरान रेडियो परिचर्चा से रक्तदान के महत्व, मिथक एवं आवश्यकताओं पर छात्रों ने अपने विचार प्रकट किए।
ये भी पढ़ें- आईएमएस में नशा विरोधी जागरूकता का कार्यक्रम, नशा सेवन के दुष्परिणामों पर की गयी चर्चा
बुधवार को कार्यक्रम की शुरुआत करते हए सलाम नमस्ते की स्टेशन हेड बर्षा छबारिया ने बताया कि रक्तदान महादान है, युवाओं को इसके लिए जागरूक होने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि स्वैच्छिक जीवन रक्षक रक्त को दान कर हम हर साल लाखों लोगों की जान बचाने में मदद कर सकते हैं। जटिल चिकित्सा और शल्य चिकित्सा प्रक्रियाओं में हमारे द्वारा किए गए एक छोटे से प्रयासों से बड़े बदलाव हो सकते हैं। छात्रों से अपील करते हुए बर्षा छबारिया ने कहा कि हमारी कोशिश होनी चाहिए की हम रक्तदान के लिए तत्पर रहें। साथ ही वर्ष में कम से कम एक बार रक्तदान जरूर करें।
ये भी पढ़ें- IMS Noida में विश्व पर्यावरण दिवस पर तुलसी के पौधे का हुआ वितरण, प्रतियोगिता का भी आयोजन
वहीं कार्यक्रम के दौरान बीकॉम.एलएलबी की छात्रा तेजस्विता दुबे ने कहा कि रक्तदान हम सभी की सामाजिक जिम्मेदारी है। हमारे रक्तदान से किसी की जिंदगी बच सकती है, इसी भावना से रक्तदान करना चाहिए। वहीं बीसीए के छात्र सप्तऋषि सिंह ने कहा कि हम रक्तदान शिविर या विशेष दिवस की प्रतीक्षा न करके स्वयं ही पहल करें। जिससे जरूरतमंद को विशेष परिस्थिति में निराश न होना पड़े। वहीं, बीबीए की छात्रा तन्नु सिंह ने कहा कि रक्तदान से शरीर में कमजोरी नहीं आती, जितना हम रक्तदान करते हैं, उतना अगले दो से तीन दिनों में फ्रेस रक्त का निर्माण हमारा शरीर कर लेता है।
ये भी पढ़ें- IMS Noida में आईपीआर कार्यशाला का आयोजन, बौद्धिक संपदा अधिकार विषय पर हुई चर्चा