BJP नेता रामवीर सिंह बिधूड़ी का AAP पर हमला, बोले- मिड डे मील खाने से बीमार मामले में हो जांच
बीजेपी नेता रामवीर सिंह बिधूड़ी (BJP leader Ramveer Singh Bidhuri) ने मिड डे मील का खाना खाने से बीमार पड़े बच्चों को लेकर आप पर निशाना साधा है। उन्होंने मामले पर चिंता व्यक्त करते हुए दिल्ली विधानसभा (Delhi Assembly) में उपराज्यपाल वी के सक्सेना से मांग की है।;
Delhi: बीजेपी नेता रामवीर सिंह बिधूड़ी (BJP leader Ramveer Singh Bidhuri) ने मिड डे मील का खाना खाने से बीमार पड़े बच्चों को लेकर आप पर निशाना साधा है। उन्होंने दिल्ली में 15 दिनों में मिड डे मील खाने से दो स्कूलों में बीमार हुए बच्चों के मामले पर चिंता व्यक्त करते हुए दिल्ली विधानसभा (Delhi Assembly) में उपराज्यपाल वी के सक्सेना (Lieutenant Governor VK Saxena) से मांग की है कि इन दोनों मामलों की निष्पक्ष जांच की जाए। वहीं, इन दोनों घटनाओं पर बिधूड़ी ने एक जांच समिति बनाने की मांग की है। बिधूड़ी ने कहा कि दिल्ली सरकार और नगर निगम के स्कूलों में हुई ये घटनाएं बड़े भ्रष्टाचार घोटाले की ओर संकेत कर रही हैं। आम आदमी पार्टी सरकार द्वारा कोई कार्रवाई न करना और घटनाओं को दबाने की कोशिश से लग रहा है कि दाल में कुछ काला जरूर है।
दिल्ली सरकार की चुप्पी सवाल खड़ी कर रही
बिधूड़ी ने सवाल उठाया है कि आखिर दोनों ही घटनाओं को दबाने की कोशिश क्यों की गई। जनता को यह जानने का अधिकार है कि कहीं दोनों घटनाओं में मिड डे मील सप्लाई करने वाली एजेंसियों के तार आम आदमी पार्टी से तो नहीं जुड़े हुए, इन एजेंसियों के खिलाफ एक्शन लेते हुए उन्हें तत्काल सस्पेंड क्यों नहीं किया गया। जांच पूरी होने तक उनकी सप्लाई क्यों नहीं रोकी गई। दिल्ली सरकार चुप्पी और लीपापोती कई तरह के संदेह पैदा कर रही है। बिधूड़ी ने कहा कि 11 अगस्त को इंद्रपुरी में दिल्ली नगर निगम के प्रतिभा विद्यालय में 28 बच्चे मिड डे मील खाने के बाद बीमार पड़ गए थे। उस घटना का रहस्य अभी तक बना हुआ है कि आखिर बच्चे कैसे बीमार हो गए।
मामले को दबाने में जुटी है केजरीवाल सरकार
हालांकि बच्चों ने बताया कि खाने में बदबू के कारण उनकी यह हालत हुई और उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन नगर निगम या दिल्ली सरकार की तरफ से आज तक यह नहीं बताया गया कि आखिर बदबू कहां से आई। उन्होंने कहा कि अब दूसरी घटना सागरपुर के दुर्गा पार्क में दिल्ली सरकार के स्कूल में हुई है और इस बार मिड डे मील खाने के बाद 70 बच्चे बीमार पड़ गए। पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। स्कूल की तरफ से अभिभावकों को कोई सूचना नहीं दी गई और दिल्ली की केजरीवाल सरकार मामले को दबाने में जुटी रही। यहां तक कि शिक्षा मंत्री आतिशी को स्वयं वहां जाने के लिए समय नहीं मिला और न ही विभाग के किसी बड़े अधिकारी को वहां भेजा गया। इस मामले में भी यही जानकारी मिली है कि मिड डे मील सप्लाई करने वाली एजेंसी को केवल चेतावनी भर ही दी गई है।
ये भी पढ़ें...मिड डे मील में खिलाया करील : दो दर्जन बच्चों की बिगड़ी तबीयत, अब क्या है स्थिति... पढ़िए