कोर्ट से निकलते ही सुकेश चंद्रशेखर का केजरीवाल की AAP पार्टी पर बड़ा आरोप, बोला- दिए इतने करोड़...
दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट से बाहर निकलते हुए सुकेश चंद्रशेखर ने आम आदमी पार्टी को 60 करोड़ रुपए देने का आरोप लगाया है। इससे पहले भी सुकेश चंद्रशेखर उपराज्यपाल को लिखी चिट्ठी में यह बात कह चुका है।;
दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट (Arvind Kejriwal) से बाहर निकलते हुए महाठग सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrashekhar) ने बड़ा दावा किया है। सुकेश ने कहा कि मैंने आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) को 60 करोड़ रुपए दिए है। इससे पहले भी सुकेश चंद्रशेखर ने उपराज्यपाल को लिखी चिट्ठी में यही बात कही थी। मनी लॉन्ड्रिंग और 200 करोड़ रुपये की ठगी के मामले में सुकेश चंद्रशेखर को आज पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया। जहां कोर्ट से बाहर निकलते समय सुकेश ने आम आदमी पार्टी पर ये आरोप लगाया है।
पटियाला हाउस कोर्ट के एडिशनल सेशन जज शैलेंद्र मलिक की कोर्ट में मामले पर अगली सुनवाई 6 जनवरी को की जाएगी। इसके अलावा जैकलीन फर्नांडिस की विदेश जाने की अनुमति मांगने वाली याचिका पर कोर्ट में 22 तारीख को सुनवाई की जाएगी।
बता दें कि महाठग सुकेश चंद्रशेखर की ओर से जारी किए जा रहे पत्रों के बाद से ही सारा विवाद शुरू हुआ है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर सुकेश चंद्रशेखर ने राज्यसभा में सीट के बदले 50 करोड़ रुपए लेने का आरोप लगाया था। इसके साथ ही सुकेश ने कारोबारियों को आम आदमी पार्टी से जोड़कर 500 करोड़ रुपए जुटाने का आरोप भी लगाया था। सुकेश ने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी की ओर से इसके बदले में कर्नाटक में एक बड़ा पद ऑफर किया गया था।
सुकेश ने 2016 में हुई एक डिनर पार्टी का जिक्र करते हुए कहा कि इस पार्टी में अरविंद केजरीवाल और सत्येंद्र जैन शामिल हुए थे, जहां उनकी बातचीत हुई थी। सुकेश ने कहा कि यह पैसा उसने अरविंद केजरीवाल को कैलाश गहलोत के असोला स्थित फार्म पर दिया था। सुकेश ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने 2017 में सत्येंद्र जैन के काले रंग के आईफोन से तिहाड़ जेल में बंद होने के दौरान उसके साथ बात भी की थी।
AAP ने दिया सुकेश के आरोपों का जवाब
आम आदमी पार्टी ने सुकेश चंद्रशेखर के 60 करोड़ रुपए देने के आरोप पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। आप के विधायक और प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि सुकेश चंद्रशेखर को मीनाक्षी लेखी भी सुकेश जी कहती हैं। सुकेश चंद्रशेखर आप के नहीं बल्कि भारतीय जनता पार्टी के स्टार प्रचारक हैं। उन्हीं के इशारे पर बोल रहे हैं।