महाठग सुकेश चंद्रशेखर की चौथी चिट्ठी वायरल, लिखा- बहुत हुआ केजरीवाल का ड्रामा, मेरे पास...

करोड़ों रुपये की ठगी करने के मामले में तिहाड़ जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर का चौथा पत्र सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस चिट्ठी में भी सुकेश ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है।;

Update: 2022-11-08 04:54 GMT

करोड़ों रुपये की ठगी करने के मामले में दिल्ली के तिहाड़ जेल (Delhi Tihar Jail) में बंद सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrashekhar) पिछले कई दिनों से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ( Arvind Kejriwal) को चिट्ठी लिख रहा है। उन पर गंभीर आरोप लगा रहा है। वहीं अब उसकी चौथी चिठ्ठी सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रही है। इस चिट्ठी में सुकेश ने केजरीवाल पर निशाना साधा है।

साथ ही इन चिट्ठियों की टाइमिंग को लेकर उठ रहे सवालों पर भी जवाब दिया है। उसने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनकी टीम साल 2016 से वसूली कर रही है। इसके सारे रिकॉर्ड उनके पास हैं। उसने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि बहुत ड्रामा हो चुका है। अब इसका कोई फायदा नहीं है। वह अपना ड्रामा बंद करें। मामले को दूसरी दिशा में मोड़ने का कोई फायदा नहीं है।

मुझे हाईकोर्ट में दायर शिकायत को वापस लेने की धमकी दी जा रही है। मुझ पर लगातार दबाव बनाया जा रहा है। लेकिन मैं डरने वाला नही हूँ। इसी के साथ उसने मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) का नाम लेते हुए लिखा कि उसे बताया गया है कि वह इसलिए आम आदमी पार्टी को आर्थिक मदद दे रहा है कि उसे मदद मिल रही है। लेकिन अब कहा है कि उसे किसी मदद की जरूरत नहीं है।

सुकेश ने कहा कि वह खुद इतना सक्षम है कि वह अपनी बेगुनाही साबित कर सकता है। बता दें कि सुकेश चंद्रशेखर की तीन चिट्ठियां पहले ही वायरल हो चुकी हैं। इन सभी चिट्ठियां में भी उसने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal), जेल में बंद मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendar Jain) पर हमला बोला। एक के बाद एक मीडिया में आए इन तमाम पत्रों के जरिए सुकेश, अरविंद केजरीवाल पर दक्षिण भारत में कोई बड़ा पद देने और राज्यसभा की सीट देने के बहाने 500 करोड़ रुपये से ज्यादा की जबरन वसूली करने का आरोप लगा चुका है।

Tags:    

Similar News