आग लगने पर कैसे करें सामना, हाईटेक शहर नोएडा में अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने दी, ये महत्वपूर्ण टिप्स
गर्मी का सीजन शुरू होते ही नोएडा में आग लगने की घटना कई सामने आ चुकी हैं। ऐसे में सामने आने वाली चुनौतियों को लेकर अग्निशमन विभाग अलर्ट मोड पर हे।;
गर्मी (summer) का सीजन शुरू होते ही नोएडा(noida) में आग लगने की घटना कई सामने आ चुकी हैं। ऐसे में सामने आने वाली चुनौतियों को लेकर अग्निशमन विभाग (Fire department) अलर्ट मोड पर हे। वहीं, विभाग की तरफ से गली—मौहल्ले में जाकर भी लोगों को जागरुक कर रहा है। यहां उनको आग लगने के बाद सामने आने वाली दिक्कतों से निपटने की जानकारी दी जा रही है।
बुधवार को फायर स्टेशन सेक्टर-135 के अग्निशमन पदाधिकारी उमाकांत सिंह ने स्टाफ के साथ थाना एक्सप्रेस-वे क्षेत्र के वाजिदपुर गांव पहुंचे। यहां उन्होंने ग्रामीणों के साथ मीटिंग की। यहां उन्होंने ग्रामीणों को आग लगने की स्थिति में चुनौतियों से निपटने के बारे में अवगत कराया। आग लगने की सिथति में उन्होंने फायर विभाग से सीधा संपर्क साधने के लिए फोन नंबर साझा किया है। ग्रामीणों ने उनसे हर गली में बोर्ड पर फायर डिपार्टमेंट का नंबर लिखवाने का आग्रह किया है। स्टेशन प्रभारी उमाकांत सिंह ने कहा कि जिले में अग्निशमन विभाग हर परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार है।
आग लगने के अलावा विभाग पशु आदि के नाले में गिरने पर उसको निकालने के लिए भी विभाग काम करता है। यहां उन्होंने बताया कि एरिया में जरूरत होने पर 102, डायल 112 के साथ-साथ फायर स्टेशन के नंबर पर सीधा संपर्क कर सकते हैं।