Coronavirus: सुप्रीम कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल सरकार को लगाई फटकार, कहा डॉक्टरों और नर्सों की सुरक्षा पर दें ध्यान

Coronavirus: सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार को फटकार लगाई है। साथ ही वायरल वीडियो बनाने वाले डॉक्टर के निलंबन पर भी सवाल उठाया है।;

Update: 2020-06-17 13:31 GMT

Coronavirus: सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को दिल्ली के अस्पतालों और इलाज को लेकर दिल्ली सरकार को फटकार लगाई। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि डॉक्टरों और नर्सों की सुरक्षा पर ध्यान देना जरूरी है। वो कोरोना वॉरियर्स हैं। उनके बिना इस जंग को जीतना संभव नहीं है। इसलिए उनकी सुरक्षा पर ध्यान देना बहुत ज्यादा जरूरी है।

वायरल वीडियो पर भी किए सवाल

सुप्रीम कोर्ट ने एक वायरल वीडियो पर भी दिल्ली सरकार से सवाल किए, जिसमें दिल्ली के एक अस्पताल की दयनीय स्थिति दिखाई गई थी। सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार से ये भी सवाल किए कि उस डॉक्टर को निलंबित क्यों किया गया, जिसने वो विडियो बनाई थी।

दिल्ली सरकार ने दी सफाई

दिल्ली सरकार ने कहा कि वो डॉक्टरों की सुरक्षा का पूरा ध्यान दे रहे हैं। साथ ही अमित शाह के एलएनजेपी अस्पताल के दौरे के बाद से अस्पतालों में कई बदलाव शुरू हो गए हैं। उनके कहने के अनुसार टेस्टिंग की संख्या को भी बढ़ाया जा रहा है। बता दें कि अगली सुनवाई शुक्रवार को होगी।

Tags:    

Similar News