गाजियाबाद में सूटकेस में मिली युवती की लाश, हत्या का शक

पुलिस ने हत्या का अंदेशा लगाते हुये बताया कि युवती की हत्या कर शव को सूटकेस में रख कर फेंका गया होगा। युवती की पहचान नहीं हो पाई है।;

Update: 2020-07-27 06:29 GMT

दिल्ली-एनसीआर में हत्यारे बेखौफ हत्या को अंजाम देकर बेफिक्र हो कर घूम रहे है। ऐसे में कभी नाले में लाश मिलती है तो कभी सड़क पर पड़ी हुई। ऐसा ही एक मामला गाजियाबाद से आया है। सोमवार को एक युवती की लाश सूटकेस में मिली है। जिसे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई गई।

साहिबाबाद थाना इलाके में दशमेष वाटिका के पास पुलिस को एक लावारिस सूटकेस के बारे में सूचना मिली थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब सूटकेस खोला तो दंग रह गये। उसमें एक युवती की लाश रखी गई थी। पुलिस ने हत्या का अंदेशा लगाते हुये बताया कि युवती की हत्या कर शव को सूटकेस में रख कर फेंका गया होगा। युवती की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने पूरे इलाके में युवती की पहचान करने में जुट गई है साथ ही सीसीटीवी की फूटेस को खंगाल कर मामले की जांच की जा रही है।

दीवार गिरने से मां-बेटे की मौत

बारिश के बाद बिजवासन इलाके में घर में भरे पानी के चलते दीवार गिरने से एक महिला और उसके सात माह के बच्चे की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है।

पुलिस ने हादसे के लिए दीवार के मालिक पर गैरइरादन हत्या की धाराओं में केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़ित सबीजुद्दीन सरदार अपने परिवार के साथ बिजवासन गांव में रहता है। वह मूलत: पश्चिम बंगाल का रहने वाला है। परिवार में उसकी पत्नी, एक बेटा और साली है।

Tags:    

Similar News