Perfume Layer Shot के एड पर भड़की स्वाति मालीवाल, बोली- पैदा कर रहे है गैंगरेप की मानसिकता

परफ्यूम ब्रांड लेयर्ड शॉट (Perfume Brand Layered Sho) द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (Social Media Platforms) पर लॉन्च किए गए दो विज्ञापनों को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। सोशल मीडिया (Social Media) पर लोग इन विज्ञापनों (Layer Shot AD) को लेकर कंपनी को जमकर कोस रहे हैं।;

Update: 2022-06-04 11:06 GMT

परफ्यूम ब्रांड लेयर्ड शॉट (Perfume Brand Layered Sho) द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (Social Media Platforms) पर लॉन्च किए गए दो विज्ञापनों को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। सोशल मीडिया (Social Media) पर लोग इन विज्ञापनों (Layer Shot AD) को लेकर कंपनी को जमकर कोस रहे हैं। लोगों का मानना हैं कि ये विज्ञापन रेप को बढ़ावा दे रहे हैं।

इसी कड़ी में दिल्ली महिला आयोग (Commission for Women) की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) ने कंपनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने और घटिया विज्ञापनों पर तुरंत रोक लगाने की मांग की है। स्वाति मालीवाल ने एक ट्वीट करते हुए वीडियो शेयर किया। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि आप परफ्यूम (Perfume ) का एड बना रहे हैं या गैंगरेप की मानसिकता को बढ़ावा दे रहे हैं? किस स्तर की हीनता को रचनात्मकता की आड़ में छिपाकर बेचा जा रहा है।

क्या इस तरह के वाहयात विज्ञापन टीवी पर चलने से पहले कोई जांच नहीं होती है? मैं पुलिस और I&B मंत्रालय को लिख रही हूँ इनपे FIR करने के लिए एवं ऐड को तुरंत बंद करे। बॉडी स्प्रे शॉट (Body Spray Shot) के एड में दिखाया गया कि एक कमरे में तीन लड़के आते हैं। उस कमरे में एक लड़का एक लड़की के साथ पहले से ही बैठा रहता है। वे दोनों एक बेड पर बैठे हुए रहते हैं।

तीनों लड़के जब कमरे में आते हैं, तो लड़की सहम जाती है। उन तीनों में से एक लड़का कमरे में मौजूद लड़के से पूछता है कि शॉट तो मारा होगा। इस बात से वहां मौजूद लड़की गुस्सा जाती है। तब लड़का जवाब देता है कि हां मारा है। इसके बाद वे लड़के कहते हैं कि अब हमारी बारी है। लेयर के शॉट बॉडी स्प्रे के दूसरे वायरल वीडियो (Viral Videos) में चार लड़के एक स्टोर में दिखाई देते हैं। वे स्टोर में उस जगह जाते हैं, जहां परफ्यूम (Perfume ) रखे होते हैं।

वहां, पहले से एक लड़की मौजूदा होती है। साथ ही शॉट का एक शीशी भी रखी होती है। तभी लड़के बात करते हैं कि हम चार है और यहां सिर्फ एक है, तो शॉट कौन लेगा। तभी लड़की पीछे मुड़ती है और वह उन लोगों की बातों से डरी हुई दिखाई देती है। लड़की के चेहरे पर गुस्सा भी दिखता है। उसे लगता है कि वे लोग उसके बारे में बात कर रहे थे।

Tags:    

Similar News